'एक झापड़ दूंगी', सनातन को बदनाम करने के लिए पैसा कहां से आता है? मारपीट पर उतरी चित्रा त्रिपाठी- Video Viral

इस आरोप पर चित्रा त्रिपाठी गुस्से में जवाब देती हैं 'एक झापड़ दूंगी.' इसके बाद माहौल और ज्यादा गर्म हो जाता है. युवक कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहता है- 'ये देखिए गुंडागर्दी, संतों को बदनाम करती है चित्रा त्रिपाठी.' संतों के नाम लेकर लगाए गए आरोप. वायरल वीडियो में युवक आगे अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज का नाम लेते हुए दावा करता है कि उन्हें भी बदनाम किया गया. वह बार-बार कैमरे पर कहते हुए नजर आता है;

ak jhapad dungi Chitra Tripathi viral video

(Image Source:  @Ramanand06X- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Jan 2026 4:29 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीवी पत्रकार और एंकर चित्रा त्रिपाठी कोर्ट में पेशी के बाद बाहर मारपीट पर उतर आईं. वायरल क्लिप को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह घटना हालिया है, हालांकि कई यूज़र्स इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं.

वीडियो में पत्रकार चित्रा त्रिपाठी और एक अन्य पत्रकार के बीच तीखी बहस होती दिखाई देती है. एक युवक हाथ में माइक लेकर चित्रा त्रिपाठी से सवाल करता है और आरोप लगाता है कि उन्होंने आशाराम बापू को बदनाम करने के लिए एक नाबालिग बच्ची के वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया.

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

इस आरोप पर चित्रा त्रिपाठी गुस्से में जवाब देती हैं 'एक झापड़ दूंगी.' इसके बाद माहौल और ज्यादा गर्म हो जाता है. युवक कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहता है- 'ये देखिए गुंडागर्दी, संतों को बदनाम करती है चित्रा त्रिपाठी.' संतों के नाम लेकर लगाए गए आरोप. वायरल वीडियो में युवक आगे अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज का नाम लेते हुए दावा करता है कि उन्हें भी बदनाम किया गया. वह बार-बार कैमरे पर कहते हुए नजर आता है.

'ये देखिए किस तरह की गुंडागर्दी हो रही है.' इसी दौरान चित्रा त्रिपाठी युवक से कहती हैं- 'माइक छोड़ो.' युवक जवाब देता है. 'माइक हमारा है.' इसके बाद वीडियो में दिखता है कि चित्रा त्रिपाठी माइक फेंक देती हैं, जिस पर युवक फिर आरोप लगाता है. 'मैडम, संतों और सनातन को बदनाम करने का पैसा कहां से आता है?'

पुराना वीडियो या नया विवाद?

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कब की है. कई यूज़र्स इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं. अब तक इस मामले में चित्रा त्रिपाठी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

कौन हैं चित्रा त्रिपाठी?

चित्रा त्रिपाठी का जन्म 11 मई 1986 को हुआ है ये उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है. शिक्षा: डिफेंस स्टडीज़ में मास्टर्स. इन्होंने मध्यप्रदेश के इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से पढाई की है. पत्रकारिता करियर की बात करें तो चित्रा त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे मीडिया संस्थानों से की और धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई. 

Similar News