VIDEO: ट्रेन के बाथरूम को समझा OYO, 2 घंटे तक लड़का-लड़की ने रखा बंद; सोशल पर मचा बवाल
ट्रेन (Train) में सफर कर रहे यात्रियों को उस वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एक युवक और युवती ने ट्रेन के बाथरूम (Bathroom) पर करीब दो घंटे तक कब्जा जमा लिया. मामला सामने आने के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
train bathroom boy and a girl locked
ट्रेन (Train) में सफर कर रहे यात्रियों को उस वक्त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एक युवक और युवती ने ट्रेन के बाथरूम (Bathroom) पर करीब दो घंटे तक कब्जा जमा लिया. मामला सामने आने के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने रेलवे की व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.
बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने ट्रेन के शौचालय को निजी कमरे की तरह इस्तेमाल किया, जिससे अन्य यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. जब इस हरकत पर आपत्ति जताई गई और दोनों को पकड़ा गया, तो युवती का रवैया और बयान सभी को हैरान कर देने वाला था.
ट्रेन का बाथरूम समझ लिया OYO रूम
जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती ने ट्रेन के बाथरूम को अंदर से बंद कर लिया और करीब दो घंटे तक बाहर नहीं निकले. इस दौरान कई यात्रियों को शौचालय की जरूरत होने के बावजूद भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने जब काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर हंगामा किया, तब जाकर मामला रेलवे स्टाफ तक पहुंचा. जब युवक-युवती को बाहर निकाला गया तो युवती बिल्कुल बेझिझक नजर आई.
वायरल वीडियो में युवती यह कहते हुए दिखी “मैं कुछ भी करूं, मेरी मर्जी” इतना ही नहीं, जब लोगों ने वीडियो वायरल होने की बात कही तो युवती ने कहा “वायरल हो गया तो मेरा क्या होगा”
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
घटना से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. यूजर्स इसे सार्वजनिक शालीनता और यात्रियों के अधिकारों का उल्लंघन बता रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'उनको ट्रेन में ऐसा नहीं करना चाहिए था यह बिल्कुल गलत है अगर करना ही है कुछ तो बहुत सारे विकल्प हैं उन पर ध्यान देना चाहिए.'
दूसरे यूजर ने लिखा कि 'ऐसे लोगों पर एक सख्त कार्रवाई होनी चाहिए यह माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'ट्रेन का बाथरूम है भाई कोई होटल का कमरा नहीं दूसरों की परेशानी का तो कम से कम ख्याल रखना चाहिए.'





