स्कूल से मुस्लिम प्रिंसिपल को हटाने के लिए पानी की टंकी में मिला दिया जहर, कई बच्चे अस्पताल में भर्ती, श्रीराम संगठन से कनेक्शन!

कर्नाटक के बेलगावी जिले के हुलिकट्टी गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शर्मनाक और खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है. यहां मुस्लिम समुदाय से आने वाले प्रधानाध्यापक को बदनाम कर हटाने की नीयत से स्कूल के पानी की टंकी में जहर मिला दिया गया. इस घिनौनी हरकत में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Aug 2025 9:22 PM IST

कर्नाटक के बेलगावी जिले के हुलिकट्टी गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शर्मनाक और खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है. यहां मुस्लिम समुदाय से आने वाले प्रधानाध्यापक को बदनाम कर हटाने की नीयत से स्कूल के पानी की टंकी में जहर मिला दिया गया. इस घिनौनी हरकत में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह चौंकाने वाली घटना 14 जुलाई को सामने आई जब स्कूल के 12 छात्र दूषित पानी पीने के बाद बीमार पड़ गए. स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से सभी बच्चों को समय रहते इलाज मिल गया और उनकी हालत अब स्थिर है. लेकिन घटना के पीछे जो साजिश निकली, उसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है.

बच्चे से करवाया गया जहर मिलाने का काम

पुलिस जांच में सामने आया कि जहर स्कूल की पानी टंकी में एक पांचवीं कक्षा के छात्र से मिलवाया गया. पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसे एक बोतल दी गई थी और कहा गया था कि इसे पानी में डाल दे. यह बोतल उसे कृष्णा मदार नामक व्यक्ति ने दी थी. पुलिस के अनुसार, कृष्णा मदार ने यह काम अपनी मर्जी से नहीं किया, बल्कि वह दो अन्य आरोपियों- सागर पाटिल और नागनगौड़ा पाटिल- के दबाव में था. आरोप है कि इन दोनों ने कृष्णा की अंतरजातीय प्रेम संबंध की जानकारी उजागर करने की धमकी देकर उसे यह घिनौना काम करने को मजबूर किया.

श्रीराम सेना का ताल्लुक, मुस्लिम प्रधानाध्यापक से थी चिढ़

जांच में यह भी सामने आया कि साजिश के पीछे मुख्य भूमिका निभाने वाला सागर पाटिल, श्रीराम सेना का तालुक अध्यक्ष है. पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसे इस बात से आपत्ति थी कि एक मुस्लिम व्यक्ति गांव के सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक बना हुआ है. इसी नफरत के चलते उसने पूरी योजना बनाई.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की सख्त निंदा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि 'यह धार्मिक कट्टरता और नफरत से प्रेरित एक जघन्य अपराध है, जो राज्य की सांप्रदायिक सौहार्दता को खतरे में डालता है. यह घटना दर्शाती है कि कैसे धार्मिक उन्माद निर्दोष बच्चों की जान भी जोखिम में डाल सकता है.

उन्होंने आगे कहा 'हुलिकट्टी गांव के सरकारी स्कूल में मुस्लिम समुदाय से आने वाले प्रधानाध्यापक को हटाने की दुर्भावनापूर्ण मंशा से बच्चों के पीने के पानी में जहर मिलाया गया. सागर पाटिल और दो अन्य आरोपियों को इस साजिश के लिए गिरफ्तार किया गया है. सागर पाटिल, नागनगौड़ा पाटिल और कृष्णा मदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और मामले की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच जारी है.

Similar News