राजा- सोनम रघुवंशी के बाद कर्नाटक में फिर प्यार हुआ बदनाम! शादी की जिद ने ली युवती की जान, प्रेमी ने ऐसे दिया हत्या को अंजाम

Karnataka News: कर्नाटक पुलिस को 26 साल की एक युवती का कंकाल बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि 6 साल के रिश्ते के बाद लड़की बॉयफ्रेंड पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन लड़का इसके लिए तैयार नहीं था. इसके बाद उसने महिला को मारकर दफन कर दिया. पिछले 6 महीने से लड़की के परिजन परेशान थे और उसकी तलाश कर रहे थे.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 Jun 2025 10:38 AM IST

Karnataka News: इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी केस अभी सुलझा नहीं है कि अब दूसरे कपल का मामला सामने आया है. रविवार (15 जून) को कर्नाटक पुलिस को 26 साल की एक युवती का कंकाल बरामद हुआ. जिसे उसके प्रेमी ने 6 महीने पहले मार डाला था, अब जाकर उसकी लाश कंकाल के रूप में मिली है.

राजा की हत्या भी उसकी पत्नी सोनम ने प्रेमी संग मिलकर की थी. अब कर्नाटक की इस घटना ने रिश्तें और प्यार जैसे खूबसूरत एहसास को खौफनाक डर में बदल दिया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, जिससे तंग आकर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

क्या है मामला?

कर्नाटक पुलिस ने बताया कि 6 साल के रिश्ते के बाद लड़की बॉयफ्रेंड पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन लड़का इसके लिए तैयार नहीं था. इसके बाद उसने महिला को मारकर दफन कर दिया. पिछले 6 महीने से लड़की के परिजन परेशान थे और उसकी तलाश कर रहे थे. रविवार को उसका कंकाल बरामद हुआ. लड़की के घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कंकाल मिला. मृतिका का नाम अंगाडी है, जो गडग जिले से 6 महीने पहले गायब हो गई थी.

इससे पहले अंगाडी अपने प्रेमी सतीश (28) के साथ रिलेशनशिप में थी. सतीश नारायणपुर गांव का रहने वाला है और एक पेट्रोल पंप में काम करता था. सच जानने के बाद लड़की के घर वालों ने उसे किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया, लेकिन वह 16 दिसंबर 2024 से वहां से चली गई थी. 12 जनवरी 2025 को शिकायत के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और 15 जून को उसका कंकाल बरामद हुआ.

क्यों हुई हत्या?

पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की रिश्तेदार के घर से भागी. उसी रात सतीश उसे गांव के पास एक फॉर्महाउस लेकर गया था. लड़की शादी की जिद करने लगी और सतीश के साथ उसकी बहस हुई. गुस्से में आकर सतीश ने लड़की का गला दबाकर मार डाला और फिर नहर के पास दफना दिया. इसके बाद वह नॉर्मल रहने लगा और कहा कि गांव के बाहर छोड़ने के बाद उसकी मृतिका अंगाडी से आखिरी बार मिला था, वहां से वह कहां गई उसे नहीं पता.

पुलिस ने सतीश की फोन लोकेशन और कई सबूत बराम किए, जिससे उसकी पोल-पट्टी खोल थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसके पूछताछ की जा रही है.

Similar News