DGP रैंक के IPS अधिकारी का महिला के साथ आपत्तिजनक Video Viral, सोशल पर मचा बवाल; जानें क्या है पूरी कहानी
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तैनात डीजीपी रैंक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.;
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तैनात डीजीपी रैंक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
वायरल फुटेज में अधिकारी को सरकारी दफ्तर के भीतर, ड्यूटी के दौरान अपनी आधिकारिक वर्दी में एक महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए दिखाया जा रहा है. मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग से पूरी जानकारी मांगी है और वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए गए हैं.
सरकारी दफ्तर में रिकॉर्ड हुआ कथित वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुफिया तरीके से रिकॉर्ड किया गया है. फुटेज में डीजीपी रैंक के अधिकारी महिला को गले लगाते और चूमते हुए नजर आ रहे हैं. घटना कथित तौर पर सरकारी चैंबर के भीतर की बताई जा रही है, जहां आमतौर पर आधिकारिक बैठकें और प्रशासनिक कार्य होते हैं.
डीजीपी रामचंद्र राव ने आरोप किए खारिज
फिलहाल सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट निदेशालय में महानिदेशक के पद पर तैनात डॉ. रामचंद्र राव ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने वायरल वीडियो को पूरी तरह से मॉर्फ्ड बताया और इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश करार दिया है. सरकार अब यह जांच कर रही है कि वीडियो असली है या छेड़छाड़ के जरिए तैयार किया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अलग-अलग मौकों पर महिलाएं अधिकारी के दफ्तर पहुंची थीं और हर बार उनके कपड़े अलग थे, जिससे मामले को लेकर संदेह और गहरा गया है.