'EVM नहीं, दिल को हैक करते हैं मोदी...', सदन में बोलीं कंगना रनौत; प्रियंका गांधी पर किया पलटवार

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस के EVM हैक वाले आरोपों पर जमकर हमला बोला. कंगना रनौत ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी EVM नहीं बल्कि दिल हैक करते हैं.इसके अलावा कंगना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जर्मनी दौरे को लेकर भी बड़ा बयान दिया.;

( Image Source:  X/@ians_india )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस के EVM हैक वाले आरोपों पर तीखा हमला किया. लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस वालों, तुम लोग ये समझ नहीं पा रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM हैक नहीं करते, वो तो दिलों को हैक करते हैं."

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

कंगना रनौत की यह टिप्पणी विपक्ष द्वारा सदन में उठाए गए विभिन्न मुद्दों जैसे एसआईआर, वोट चोरी और वंदे मातरम पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के जवाब में आई. सांसद ने कहा कि विपक्ष ने सदन को चलने नहीं दिया और लगातार चालबाजी की.

कंगना रनौत का लोकसभा में बयान

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी EVM नहीं बल्कि दिल हैक करते हैं. विपक्ष ने सदन की कार्यवाही को बाधित किया और हर तरह की चालें चलीं." उनके इस व्यंग्यपूर्ण बयान ने विपक्ष के कई सांसदों को चौंका दिया.

राहुल गांधी पर कंगना का बयान

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जर्मनी दौरे को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "मैं उनके दौरों की कोई खबर नहीं रखती हूं, न ही उनके बारे में कोई न्यूज पढ़ती हूं. उनकी खबरें हमेशा बेकार ही होती हैं. राहुल गांधी के चरित्र में कोई ताकत नहीं है, इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है."

प्रियंका गांधी पर किया पलटवार

कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि "मैं प्रियंका गांधी को याद दिलाना चाहता हूं, जो कहती हैं, 'पुरानी बातों को छोड़ो, हम पुरानी बातों पर चर्चा नहीं करेंगे, हम बीते नेताओं के बारे में बात नहीं करेंगे, लेकिन मैं आपकी मां के बारे में पूछना चाहता हूं उनके पास पहले नागरिकता नहीं थी. उन्हें 1983 में नागरिकता मिली, फिर भी वे उससे पहले भी मतदान करती थीं. प्रियंका गांधी को यह भी याद रखना चाहिए. चाहे आपका अतीत हो या वर्तमान, आपके चरित्र में कोई ईमानदारी नहीं है. आपके परिवार ने कभी भी इस देश के कानून-व्यवस्था या संविधान का सम्मान नहीं किया है."

Similar News