राजनीति का ‘फिल्मी’ अंदाज! नवीन जिंदल की बेटी की शादी में जमकर डांस करती दिखीं कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले-VIDEO

उद्योगपति से नेता बने नवीन जिंदल की बेटी की शादी के जश्न के दौरान राजनीति का एक अनोखा और फिल्मी नज़ारा देखने को मिला. BJP सांसद कंगना रनौत, TMC सांसद महुआ मोइत्रा और NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले एक साथ बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ पर डांस करती नजर आईं. इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इससे पहले कंगना रनौत ने तीनों नेताओं के साथ डांस रिहर्सल की तस्वीरें भी साझा की थीं. राजनीतिक मतभेदों से अलग इस मंच पर नेताओं का यह अंदाज लोगों को काफी हैरान कर रहा है.;

( Image Source:  X/@Rodrigo60776560 )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 Dec 2025 2:35 PM IST

Kangana Ranaut Mahua Moitra Supriya Sule Dance video: राजनीति के गलियारों में जहां अक्सर तीखी बहस और टकराव देखने को मिलता है, वहीं उद्योगपति से नेता बने नवीन जिंदल की बेटी की शादी में एक बिल्कुल अलग ही तस्वीर सामने आई. इस हाई-प्रोफाइल शादी के जश्न में BJP सांसद कंगना रनौत, TMC सांसद महुआ मोइत्रा और NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले एक साथ डांस करती नजर आईं. तीनों नेताओं का यह अनोखा अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

‘ओम शांति ओम’ के गाने पर थिरकीं तीनों सांसद

वायरल हो रहे वीडियो में कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले बॉलीवुड फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के मशहूर गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ पर साथ में डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं, नवीन जिंदल खुद डांस फ्लोर के सेंटर में दिखते हैं, जबकि तीनों सांसद उनके साथ कदम से कदम मिलाती नजर आती हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह नजारा लोगों के लिए इसलिए भी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि आमतौर पर ये नेता अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और संसद में अक्सर आमने-सामने नजर आते हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग हुए हैरान

जैसे ही इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, देखते ही देखते यह वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इसे ‘राजनीति का सबसे फिल्मी पल’ बताया, तो कुछ ने लिखा कि ‘राजनीतिक मतभेद शादी के मंच पर फीके पड़ गए’. लोगों को एकसाथ इतने बड़े राजनीतिक चेहरों को डांस करता देख खासा आश्चर्य हुआ.

कंगना ने पहले ही शेयर कर दिए थे रिहर्सल के फोटो

इस वायरल डांस से पहले ही कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर डांस प्रैक्टिस की तस्वीरें शेयर कर दी थीं. इन तस्वीरों में वह नवीन जिंदल, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले के साथ सगाई और संगीत समारोह के लिए रिहर्सल करती नजर आ रही थीं. कंगना ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा था, “Filmy moments with fellow parliamentarians ha ha. Rehearsing for Naveen Jindal ji's daughter's wedding sangeet.” उनकी इस पोस्ट के बाद ही अटकलें लगने लगी थीं कि शादी में कोई खास परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है, और अब वही कयास सच साबित हुए हैं.

राजनीति से हटकर दिखा एक अलग रंग

इस पूरी घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि राजनीतिक मतभेद मंच तक ही सीमित रहते हैं, निजी मौकों पर रिश्तों का समीकरण बिल्कुल अलग हो सकता है. जहां संसद में कंगना रनौत और महुआ मोइत्रा अक्सर तीखे राजनीतिक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं, वहीं इस शादी में दोनों को सुप्रिया सुले के साथ खुलकर डांस करते देखना लोगों के लिए एक अनोखा अनुभव रहा.

Similar News