आप कमल हासन हो या... No Sorry No Release Film; भाषा विवाद पर HC ने एक्टर की लगाई क्लास, जाने क्या कुछ कहा?

कमल हासन के 'कन्नड़ तमिल से पैदा हुई भाषा है' वाले बयान पर कर्नाटक हाईकोर्ट भड़क गया. Thug Life फिल्म की रिलीज के लिए पुलिस सुरक्षा मांगने पर कोर्ट ने कहा- 'पहले खुद विवाद खड़ा करते हो, फिर सुरक्षा मांगते हो?" कोर्ट ने पूछा, 'क्या आप इतिहासकार हैं या भाषाशास्त्री?;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Jun 2025 4:49 PM IST

तमिलनाडु के सुपरस्टार कमल हासन ने एक बयान में कह दिया कि 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है', और बस फिर क्या था. पूरे कर्नाटक में बवाल मच गया! अब अभिनेता की नई फिल्म 'Thug Life' की रिलीज़ पर खुद उनका बयान बन गया है सबसे बड़ा विलेन. कन्नड़ भाषी लोग इसी वजह से फिल्म ठग लाइल को लेकर विरोध हो रहा है. इस मामले फिर एक्टर ने हाई कोर्ट का रुख किया जिसके बाद आइए जानते हैं कमल हासन को कोर्ट ने क्या कुछ कहा है?

कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनाई खरी-खोटी

मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने कमल हासन को जमकर फटकार लगाई. जज एम. नागप्रसन्ना ने कहा कि 'आपने ही आग लगाई, अब 300 करोड़ का हवाला देकर सुरक्षा मांग रहे हैं? माफ़ी नहीं मांगनी तो फिर फिल्म कर्नाटक में क्यों रिलीज़ करनी है? उन्होंने माफी मांगने से इनकार किया तो हाई कोर्ट ने कहा कि ये आपका अंहकार बोल रहा है, आगे वकीन ने कोर्ट को कहा कि हमे सुरक्षा की जरूरत नहीं है क्योंकि कर्नाटक में फिल्म रिलीज करने नहीं जा रहा है मामले की अलगी सुनवाई 10 जून को होगी.

“नेला-जला-भाषे” को किया अपमानित- कैसे चलने देंगे फिल्म?”

कोर्ट ने साफ कहा, "कोई भी नागरिक अपनी ज़मीन, पानी और भाषा का अपमान नहीं सहेगा, कमल हासन की इस टिप्पणी ने राज्य में अशांति और भाषाई तनाव पैदा कर दिया है. 'राजगोपालाचारी ने माफ़ी मांगी थी, आप क्यों नहीं?' जज ने 75 साल पुराने इतिहास की मिसाल दी- जब देश के पहले गवर्नर-जनरल सी. राजगोपालाचारी ने ऐसी ही विवादित टिप्पणी पर सार्वजनिक माफ़ी मांगी थी. 'आप कौन हैं? कोई इतिहासकार या भाषाशास्त्री हैं जो ऐसा दावा कर रहे हैं?'

वीडियो दिखाने से भी नहीं पिघला कोर्ट का दिल

कमल हासन की तरफ से कोर्ट में उनका वीडियो क्लिप चलाया गया जिसमें उन्होंने ये बयान दिया था. लेकिन कोर्ट ने साफ कहा कि 'ये बात तो साफ है कि आपने भावनाएं आहत की हैं. अब माफ़ी मांगें या फिर फिल्म रोक दें!'

KFCC ने भी दी धमकी- माफ़ी दो वरना रिलीज़ नहीं

कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) पहले ही चेतावनी दे चुका है कि जब तक हासन माफ़ी नहीं मांगते, ‘Thug Life’ की स्क्रीनिंग पर रोक रहेगी. कमल हासन की ज़िद — "अगर ग़लत हूं तो ही माफ़ी मांगूंगा! लेकिन कमल हासन भी अड़े हुए हैं-'अगर मैं ग़लत हूं तो माफ़ी मांगूंगा, नहीं तो नहीं! अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस की Thug Life चलेगी या भाषाई बवाल का शिकार हो जाएगी!

Similar News