कौन हैं दिवा जैमिन शाह? जो बनने वाली हैं गौतम अडानी की छोटी बहु

जल्द ही गौतम आडानी के छोटे बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 7 फरवरी 2025 को उनकी शादी हीरा कारोबारी की बेटी जैमिन शाह से होने जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन है गौतम आडानी की होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 21 Jan 2025 9:18 PM IST

गौतम आडानी का नाम भारत के बड़े बिजनेसमैन में से एक है. अक्सर अपने बिजनेस को लेकर तो गौतम आडानी का नाम चर्चा में रहता ही है. लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है. दरअसल गौतम आडानी अपने छोटे बेटे जीत आडानी की शादी करने जा रहे हैं. 7 फरवरी को उनकी शादी होने वाली है. जीत आडानी हीरा व्यापारी की बेटी दिवा जैमिन शाह से होने जा रही है. कौन है जैमिन शाह? आइए जानते हैं.

हीरा कारोबारी की बेटी हैं जैमिन

सूरत के बड़े हीरा कारोबारी की बेटी हैं, जैमिन शाह. उनके पिता दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उनकी हीरा निर्माण फर्म मुंबई और सूरत में स्थित है. 12 मार्च 2023 को जीत और जैमिन की सगाई हुई थी. हालांकि कार्यक्रम बेहद सिंपल था. इस फंक्शन में सिर्फ करीबियों को इंवाइट किया गया था. साल 1976 में इस फर्म की शुरुआत चीनू दोशी और दिनेश शाह ने की थी.

लाइमलाइट से रहती हैं कोसो दूर

आपको बता दें कि दिवा सोशल मीडिया की लाइमलाइट से कोसो दूर रहती है. इस कारण उनकी ज्यादा फोटो भी सोशल मीडिया पर नहीं है. लेकिन उनकी लाइफ की अगर बात की जाए तो लेविश लाइफ ही जीना पसंद करती है. करोड़ों की मालकि जैमिन अपने पिता के साथ मिलकर उनका कारोबार चलाती हैं. वहीं जीत अडानी और जैमिन शाह की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी.

अडानी के छोटे बेटे पिता का हाथ बंटाते हैं

जीत अडानी भी अपनी होने वाली पत्नी की तरह पिता का हाथ बंटाते हैं. उन्होंने साल 2019 में अडानी ग्रुप को ज्वाइन किया था. तब से लेकर अब तक अडानी के पोर्ट्स और डिजिटल लैब्स का कारोबार संभालते हैं. आपको बता दें कि जीत ने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से पूरी की है. करियर में अच्छी सक्सेस मिलने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया है. 7 फरवरी 2025 को दोनों शादी के इस बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि इस रिलेशन को दोनों ने सीक्रेट रखा था.

Similar News