'मैं उसके साथ नहीं रहता...' गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में रान्या राव के पति ने किया बड़ा खुलासा

Ranya Rao Husband: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु में सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अब एक्ट्रेस के पति जतिन हुक्केरी ने कोर्ट में बताया कि वो रान्या के साथ नहीं रहते. हमारे बीच झगड़ा हो गया था, इसलिए हम अलग हो गए. इससे पहले हाईकोर्ट अपने 11 मार्च के आदेश में कहा था कि हुक्केरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.;

Ranya Rao Husband: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल हाल में सोने की तस्करी के मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पति और ससुराल वाले समेत मायके वालो से भी पूछताछ की थी. हालांकि रान्या के पिता ने खुद को इस मामले अलग किया और कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी दी नहीं थी. वहीं एक्ट्रेस के पति जतिन हुक्केरी इस केस से पलड़ा छाड़ते नजर आए.

सोने की तस्करी की जांच में रान्या और उनके पति दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है. रान्या की गिरफ्तारी के बाद जतिन हुक्केरी ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अपील की. कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुक्केरी ने कहा, मैंने नवंबर में रान्या से विवाह किया था, लेकिन दिसंबर से कुछ मुद्दों के कारण वे अनौपचारिक रूप से अलग हो गए थे.

रान्या से रिश्ते पर क्या बोले हुक्केरी?

एक्ट्रेस के पति जतिन हुक्केरी ने कोर्ट में बताया कि वो रान्या के साथ नहीं रहते. हमारे बीच झगड़ा हो गया था, इसलिए हम अलग हो गए. डीआरआई) के वकील मधु राव ने कहा कि वे अगले सोमवार को अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे. हाईकोर्ट अपने 11 मार्च के आदेश में कहा था कि हुक्केरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. यह फैसला अगली सुनवाई यानी सोमवार, 24 मार्च तक लागू रहेगा. रान्या के पति को डर था कि उसके साथ रिश्ता होने की वजह से उन्हें भी हिरासत में लिया जा सकता है. इसलिए उन्होंने कोर्ट में अपील की थी.

जानकारी के अनुसार, जतिन हुक्केरी के वकील ने कोर्ट को बताया था कि जतिन का अपनी पत्नी से खिलाफ आरोपों से कोई संबंध नहीं है और उन्होंने जांच में सहयोग किया है. इस पर हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किए बिना कोई गिरफ्तारी नहीं की जानी चाहिए.

क्या है मामला?

रान्या राव को 3 मार्च को दुबई से 14.2 किलो सोना तस्करी करते हुए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. चेकिंग के दौरान उनकी चोरी पकड़ी गई. उन्होंने कमर में पहली बेल्ट और जूते में भी सोना छिपा रखा था. इसके बाद रान्या के घर से करोड़ों की गोल्ड ज्वेलरी और कैश बरामद हुआ था. इसके बाद डीआरआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था. शनिवार को राव ने सत्र न्यायालय में नई जमानत याचिका दायर की.

Similar News