अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा 'ना-पाक', जम्मू-कश्मीर के सांबा में मिला PAK एयरलाइन की फ्लाइट के आकार का गुब्बारा
Jammu & Kashmir: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो लगे एक विमान के आकार का गुब्बरा मिला. इस घटना के बाद, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टुकड़ियां इस गुब्बारे की उत्पत्ति और उद्देश्य की जांच कर रही हैं. पिछले समय में इसी प्रकार के अन्य गुब्बारे भी इस क्षेत्र में पाए गए थे;
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा सख्त कर दी गई है. थोड़े से भी संदेह होने पर सुरक्षाकर्मी जांच शुरू करते हैं. क्योंकि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से कभी बाज नहीं आने वाला है. अब शनिवार (16 अगस्त) को सांबा जिले के रामगढ़ इलाके में एक गुब्बारा मिला, जो विमान के आकार का था और. उस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लोगो लगा हुआ था. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, यह गुब्बारा हरा और सफेद रंग का था, जो कि जमीन पर पड़ा मिला. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच चिंता बढ़ा दी है क्योंकि यह सीमा के निकट पाया गया था. इस प्रकार की वस्तु अक्सर जासूसी की रणनीतियां मानी जाती हैं.
सुरक्षा बलों ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टुकड़ियां इस गुब्बारे की उत्पत्ति और उद्देश्य की जांच कर रही हैं. पिछले समय में इसी प्रकार के अन्य गुब्बारे भी इस क्षेत्र में पाए गए थे, जिससे सुरक्षा सतर्कता बढ़ चुकी है. एक अधिकारी ने बताया कि 8 मई को स्थानीय लोगों ने सांबा जिले के एक खेत में पीआईए के लोगो वाला एक गुब्बारा देखा था और पुलिस को सूचित किया.
12 मार्च को भी घगवाल सेक्टर के पलौना गांव में पाकिस्तान के झंडे वाला एक गुब्बार मिला था. ऐसे पहले भी कई मामले सामने आए हैं. पहले भी पूंछ, राजौरी और जम्मू के विभिन्न इलाकों में इसी तरह के PIA लोगो वाले विमान शेप वाले गुब्बारे मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिन पर सुरक्षा कारणवश सतर्कता बरती गई थी.
घुसपैठ की कोशिश
हाल ही में उरी सेक्टर में LoC के पास पाकिस्तान की तरफ से रात के अंधेरे में भारत में घुसपैठ की कोशिश की गई थी. इसी समय भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की तरह से भी घुसपैठियों को बचाने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही थी. अक्सर पाकिस्तान अपनी ऐसी हरकत करते दिख जाता है. वह भारत की जासूसी करने के लिए आए दिन नए-नए पैतरे आजमा नजर आता है.
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में एक भयावह आतंकी हमला हुआ. जिसमें हथियारबंद आतंकियों ने M4 कार्बाइन और AK‑47 का उपयोग करते हुए पर्यटकों पर गोलीबारी की. इस दौरान 26 लोग अधिकतर हिंदू पर्यटक मारे गए. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध भी छिड़ा. तभी से सीमा पर सुरक्षा पहले से और ज्यादा सख्त कर दी गई है. पाकिस्तान की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.