भारत के 10 सैटेलाइट दुश्मनों पर 24 घंटे रख रहे पैनी नजर, 7000km समुद्री तट से लेकर उत्तर तक सबकुछ है सेट

ISRO Chief V Narayanan: इसरो चीफ वी. नारायणन देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 सैटेलाइट 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है. 7,000 किलोमीटर के समुद्री तट क्षेत्रों की निगरानी करनी होगी. हमें पूरे उत्तरी भाग की लगातार निगरानी करनी होगी. चेयरमैन ने यह भी बताया कि 18 मई को ISRO एक नया रडार इमेजिंग उपग्रह EOS-09 (RISAT-1B) लॉन्च करने जा रहा है, जो किसी भी मौसम में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करने में सक्षम होगा.;

( Image Source:  @IndianTechGuide )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 12 May 2025 10:09 AM IST

ISRO Chief V Narayanan: भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन चले युद्ध पर विराम लग गया है. शनिवार (9 मई) को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ. भारत ने कुछ शर्तों के साथ इस फैसले पर सहमति बताई. हालांकि कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी की और ड्रोन हमले की कोशिश भी की. इससे बॉर्डर इलाकों के नागरिक डरे हुए हैं. इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष वी. नारायणन का बड़ा बयान सामने आया है.

इसरो चीफ वी. नारायणन ने एक कार्यक्रम में शामिल हु्ए. इस दौरान उन्होंने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 सैटेलाइट 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है. इन सैटेलाइट्स के जरिए भारत की 7,000 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा की निगरानी की जा रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

24 घंटे रखी जा रही नजर

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से मजबूर है. सीजफायर समझौते के कुछ घंटे बाद हमले की कोशिश करके उसने यह साबित कर दिया कि उसकी कथनी और करनी में बहुत अतंर है. इसरो चीफ ने कहा, आप सभी हमारे पड़ोसियों के बारे में जानते हैं. अगर हमें अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है, तो हमें अपने उपग्रहों के माध्यम से सेवा करनी होगी.

उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने 7,000 किलोमीटर के समुद्री तट क्षेत्रों की निगरानी करनी होगी. हमें पूरे उत्तरी भाग की लगातार निगरानी करनी होगी. उपग्रह और ड्रोन तकनीक के बिना, हम इसे हासिल नहीं कर सकते. रविवार को वी. नारायणन इम्फाल में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सीएयू) के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने यह बातें कहीं.

सैटेलाइट EOS-09 लॉन्च की तैयारी

कार्यक्रम के दौरान इसरो के चेयरमैन ने यह भी बताया कि 18 मई को ISRO एक नया रडार इमेजिंग उपग्रह EOS-09 (RISAT-1B) लॉन्च करने जा रहा है, जो किसी भी मौसम में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करने में सक्षम होगा. यह उपग्रह सीमाओं की निगरानी, आतंकवाद विरोधी अभियानों और तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. भारत अगले पांच वर्षों में 52 उपग्रहों का एक समूह लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिससे अंतरिक्ष आधारित निगरानी क्षमताओं में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा, इस पहल में निजी क्षेत्र की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे रक्षा क्षेत्र की निगरानी क्षमताओं में सुधार होगा. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी डिग्री प्राप्त करने के बाद समाज के लिए योगदान दें.

Similar News