क्या गर्मियों में सेहत के लिए गोमूत्र पीना फायदेमंद? नितेश राणे ने रूह अफ़ज़ा और गुलाब शरबत वाले ऑप्शन पर दिया ये जवाब

एक बार फिर से विवादों के बादशाह और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे. एक पॉडकास्ट में जब नितेश राणे से पूछा गया कि 'गर्मी आ गई है, क्या पीते हैं आप-रूह अफ़ज़ा या गुलाब शरबत?' तो जवाब ऐसा मिला कि सोशल मीडिया का पारा ही चढ़ गया. राणे ने बिना झिझक कहा- 'मैं तो गोमूत्र बहुत पीता हूं. और यकीन मानिए, ये सेहत के लिए बहुत बढ़िया है!';

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 6:57 PM IST

गर्मी में जहां आम जनता रूह अफ़ज़ा, गुलाब शरबत और बेल का जूस पी-पीकर राहत तलाश रही है, वहीं महाराष्ट्र की सियासत में गर्मी कुछ और ही टाइप की चल रही है. वजह? एक बार फिर से विवादों के बादशाह और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे. एक पॉडकास्ट में जब नितेश राणे से पूछा गया कि 'गर्मी आ गई है, क्या पीते हैं आप-रूह अफ़ज़ा या गुलाब शरबत?' तो जवाब ऐसा मिला कि सोशल मीडिया का पारा ही चढ़ गया. राणे ने बिना झिझक कहा- 'मैं तो गोमूत्र बहुत पीता हूं. और यकीन मानिए, ये सेहत के लिए बहुत बढ़िया है!'

बस फिर क्या था, राणे का ये गोमूत्र प्रेम वाला बयान आग की तरह फैल गया. ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सऐप तक. हर जगह मीम्स और रिएक्शन की बाढ़ आ गई. यह पहली बार नहीं है जब नितेश राणे अपने बयान से सुर्खियों में आए हैं. कभी विपक्ष पर जहर उगलना, तो कभी अपने ही स्टाइल में बीजेपी का बचाव करना. राणे हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कह ही जाते हैं जो चर्चा का मसाला बन जाता है.

सोशल मीडिया पर बवाल

वीडियो वायरल होते ही कुछ लोगों ने इसे 'देसी आयुर्वेद का प्रचार" बताया, तो कुछ ने कहा- 'अब नेता हेल्थ इंफ्लुएंसर भी बन गए हैं!' वहीं एक यूज़र ने लिखा, 'रूह अफ़ज़ा छोड़ो, अब मंत्री जी का 'गाय tonic' ट्रेंड में है!' राज्य की राजनीति में जहां मुद्दों की किल्लत है, वहां ऐसे बयानों का तड़का नेताओं को हर हेडलाइन में टिकाए रखता है। राणे का गोमूत्र बयान फिलहाल वायरल लिस्ट में टॉप पर है और आने वाले दिनों में इससे जुड़ा कोई और ‘बवालिया’ ट्विस्ट आ जाए तो हैरान मत होना.

कौन हैं नितेश राणे?

नितेश राणे महाराष्ट्र की राजनीति के वो नाम हैं, जो अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. वो जितने चर्चित हैं, उतने ही विवादित भी. अगर आप एक लाइन में जानना चाहें कि "कौन हैं नितेश राणे?' तो जवाब होगा. एक नेता, एक मंत्री और बयानों का बवंडर! फिलहाल ये भारतीय जनता पार्टी से विधायक है. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य पालन विभाग. विधानसभा क्षेत्र- कणकवली (सिंधुदुर्ग ज़िला). इसके पहले ये कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके हैं.

Similar News