टैक्‍स सेविंग के लिए बचे हैं बस कुछ ही दिन, डेडलाइन खत्‍म होने से पहले इन योजनाओं में कर सकते हैं निवेश

Tax Saving Tips: इनकम टैक्स भरने की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है. इसके बाद नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो जाएगी. अगर आप भी टैक्स में पैसे बचाने चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले सरकारी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें सुकन्या योजना, नेशनल पेंशन स्कीम समेत कई योजनाओं हैं जिसमें टैक्ट पर छूट मिलती है.;

( Image Source:  Canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 18 March 2025 7:04 AM IST

Income Tax: इनकम टैक्स भरने की लास्ट डेट पास आ रही है. 31 मार्च तक वित्त वर्ष 2024-25 खत्म हो जाएगा. वहीं 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो जाएगी. इससे पहले इनकम टैक्स फाइल करना बेहद जरूरी है. वरना परेशानी हो सकती है.

31 मार्च से पहले अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास अभी अच्छा मौका है. अलग-अलग सरकारी स्कीम में इनवेस्ट करके आप अच्छा-खासा लाभ उठा सकते हैं. इनमें निवेश करके आप लाखों में रुपये कमा सकते हैं. आगे हम आपको इन योजनाओं के बारे में बताएंगे.

इन सरकारी स्कीम में करें निवेश

PPF- पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक ऐसी स्कीम हैं, जिसमें आपको गारंटी रिटर्न मिलता है. इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. पीपीएफ 15 साल में मैच्योर हो जाता है. योजना के तहत 7.1 फीसदी के हिसाब के ब्याज मिलता है.

NPS- टैक्स बचाने के लिए नेशनल पेंशन स्कीम एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें 80सी के तहत छूट मिलती है. और 80सीसीडी (1बी) के तहत 50 हजार रुपये टैक्स पर राहत मिलती है.

ELSS- म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में बेहतर रिटर्न मिलता है. इसमें सेक्शन 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग होती है. साथ ही अच्छा फंड मिलता है.

SSY- सरकार की ओर से यह योजना बेटियों के लिए चलाई जाती है. इसमें 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है. इसमें 1.5 लाख की टैक्स सेविंग कर सकते हैं. योजना में 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है.

FD- Fixed Deposit 5 साल के लिए होता है. टैक्स में बचाने के लिए आप इसमें निवेश कर सकते हैं. इसके अंदर भी 80 सी के तहत टैक्स पर छूट मिलती है.

NSC- यह सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम है. इसमें कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इसकी शुरुआती निवेश कीमत 1000 रुपये है.

SCSS- यह योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए होती है. इसमें 8.20 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है. साथ ही 80 सी के तहत टैक्स में राहत भी मिलती है. स्कीम में आप 1000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. भविष्य के लिए यह अच्छी योजना है.

Similar News