मेरी लव मैरिज होगी या अरेंज? लड़की ने ऑनलाइन Astrologer से पूछा और...

Bengaluru News: बेंगलुरु में रहने वाली 24 साल महिला के साथ इंस्टाग्राम के जरिए 6 लाख रुपये की ठगी हो गई. उसने प्लेटफॉर्म पर खुद को ज्योतिषी बताने वाले शख्स के संपर्क किया और अपनी शादी के संबंध में सवाल पूछा. इसके बदले में उसने बताया कि आरोपी ने कहा कि उसकी कुंडली में दोष है पूजा करानी होगी और ऐसा बोलकर 6 लाख रुपये ठग लिए.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 17 Feb 2025 4:16 PM IST

Bengaluru Woman Lost Rs 6 Lakh: सोशल मीडिया के आने से हमारी जिंदगी बहुत आसान हो गई है. आज घर बैठे ही स्मार्टफोन पर एक क्लिक करके किचन से लेकर कपड़े तक हम घर मंगवा लेते हैं. अब शादी-ब्याह के लिए पंडित जी के पास भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां एस्ट्रोलॉजी की सुविधा मिलती है. अब ऐसे ही मामले में 24 साल की युवती को 6 लाख का चुना लगा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में रहने वाली 24 साल की प्रिया (बदला हुआ नाम) एक इंस्टाग्राम फ्रॉड का शिकार हो गई. उसने इंस्टाग्राम पर एक कथित ज्योतिषी विजय कुमार से पूछा कि उसकी लव मैरिज होगी या अरेंज? इस चक्कर में लड़की ने लगभग 5.9 लाख रुपये का गवा दिए.

महिला से लाखों की ठगी

महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि ज्योतिषी विजय कुमार मुझसे कहा कि उसकी लव मैरिज होगी, लेकिन उसकी कुंडली में कुछ ज्योतिषीय दोष हैं, जिन्हें वह विशेष पूजा से ठीक कर सकता है. इसके लिए उसने महिला से पैसे भी ऐंठे. महिला को 5 जनवरी को इंस्टाग्राम पर 'splno1indianastrologer' नाम से एक अकाउंट मिला. प्रोफाइल में अघोरी बाबा की तस्वीर थी और यूजर ने 'विशेषज्ञ ज्योतिषी' होने का दावा किया था.

इंस्टाग्राम पर मिला नंबर

प्रिया ने ज्योतिषी को मैसेज किया, जिसने अपना नाम विजय कुमार बताया और अपना मोबाइल नंबर (9929677652) शेयर किया. इसके बाद उसने महिला से कहा कि वह उसे अपना नाम और जन्मतिथि के साथ एक वॉट्सऐप मैसेज भेजे, ताकि वह उसकी कुंडली देख सके. फिर महिला ने अपनी डिटेल शेयर कर दी. उसने महिला से कहा कि वह प्रेम विवाह करेगी. शिकायत में आगे कहा कि बाद में ज्योतिषी ने उसे पूजा करने की जरूरत के बारे में बताया और 1,820 रुपये खर्च होने की बात कही. क्योंकि यह कोई बड़ी रकम नहीं थी, इसलिए प्रिया ने तुरंत पेमेंट कर दिया. उन्होंने डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट करने के लिए कहा.

इसके बाद, ज्योतिषी ने लड़की के वैवाहिक जीवन और भविष्य के बारे में एक के बाद एक कहानियां सुनानी शुरू कर दीं, पूजा-पाठ करवाने के बहाने पैसे ऐंठ लिए. जब ​​उसने उसे लगभग 6 लाख रुपये दे दिए, तो उसने और पैसे मांगना शुरू कर दिया. उसे एहसास हुआ कि वह उसका फायदा उठा रहा है और उसने उसे और पैसे देने से इनकार कर दिया, और मांग कि वह जो पहले पैसे दे चुकी है उसे वापस करे. इसके बाद विजय कुमार ने करीब 13,000 रुपए लौटा दिए.

महिला को दी धमकी

कुमार ने कहा कि अगर उसने (महिला) उससे और पैसे देने के लिए दबाव डाला तो वह आत्महत्या कर लेगा और अपने सुसाइड नोट में उसका नाम भी लिख देगा. कुछ दिनों बाद प्रशांत नाम के एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और खुद को वकील बताया. उसने बताया कि कुमार आत्महत्या करने के लिए तैयार है क्योंकि वह उसे पैसे लौटाने के लिए मजबूर कर रही है, जबकि उसने उसकी ओर से कई पूजा-पाठ किए हैं.

इसके बाद महिला ने पुलिस के शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि पूरा घोटाला साइबर बदमाशों का काम लगता है, इसमें कोई ज्योतिषी या वकील शामिल नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और बीएनएस धारा 318 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है.

Similar News