अब 4 घंटे की जगह 24 घंटे पहले बनेगा वेटिंग लिस्ट चार्ट, तत्काल और 2 घंटे पहले वालों को कैसे मिलेगा टिकट?

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने अब से यात्री चार्ट को ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले जारी करने की योजना बनाई है, जो वर्तमान में 4 घंटे पहले जारी होता है. इससे यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की स्थिति के बारे में पहले से जानकारी मिल सकेगी, जिससे यात्रा की योजना बनाना आसान होगा.;

( Image Source:  meta ai )

Indian Railways: देश में रोजाना भारी संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. कहीं भी जाने से पहले एक ही सवाल सबके मन में होता है कि हमारी टिकट कंफर्म हुई होगी या नहीं कहीं वो वेटिंग में तो नहीं. अगर ऐसा हुआ तो ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया जाएगा. अब रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है, जिससे आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

रेलवे की नई सर्विस के तहत अब ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा. अभी इस सिस्टम पर काम चल रहा है, ट्रायल के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. लोग यह भी सोच रहे हैं कि नए सिस्टम के आने से तत्काल टिकट कैसे मिलेगी और हमें 1-2 घंटे पहले बुकिंग कराई हो तो क्या करें. इसके बारे में हम आगे बताएंगे.

24 घंटे पहले आएगा चार्ट

भारतीय रेलवे की ओर से अब तक ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करके अपलोड किया जाता था. वहीं दूसरा चार्ट डिपार्चर से 30 मिनट पहले बनाया जाता है. नए नियम में रिजर्वेशन चार्ट 24 घंटे पहले ही बना लिया जाएगा. इससे यात्रियों को एक दिन पहले जानकारी मिलने से वह अपने लिए दूसरा ऑप्शन भी देख सकते हैं. फिलहाल बीकानेर डिविजन में इसका ट्रायल चल रहा है.

क्या होगा फायदा?

नए सिस्टम से वेटलिस्ट में रहने वाले यात्रियों को अपनी सीट के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाएगी. वह अगर टिकट कैंसिल होती है तो दूसरे ट्रांसपोर्ट ऑप्शन को देख सकते हैं. पहले उन्हें इंतजार करना पड़ता था, कई बार यात्रा रद्द करने की नौबत आ जाती थी. लेकिन अब उनका काम आसान हो जाएगा. बता दें कि कई ट्रेनें हैं, जिनमें वेटिंग लिस्ट 400 के पास भी पहुंच जाती है.

कैसे मिलेगी तत्काल टिकट?

रेलवे के सूत्रों का कहना है कि तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम पहले की तरह ही लागू रहेगा. इसमें कुछ बदलाव नहीं हुआ है. IRCTC वेबसाइट पर जाएं: irctc.co.in पर जाकर तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ट्रेन के प्रस्थान से केवल 2 घंटे पहले यात्रा करना चाहते हैं, तो भी करंट टिकट ले सकते हैं. यह आपको सिर्फ रेलवे स्टेशन के करंट रिजर्वेशन काउंटर से ही मिलती है और ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होती.

Similar News