India-Pakistan War: किस हाल में रह रहे बॉर्डर के करीब के लोग? किसी ने अपनों को खोया तो कोई हुआ बेघर - Video
Operation Sindoor: पाकिस्तान अपनी सुधरने वाला नहीं है. भारतीय सेना की आतंकी कार्रवाई के बदले वह भारतीय सीमार्वती इलाके में आम नागरिकों वाले इलाकेम में ड्रोन से हमला और गोलीबारी कर रहा है. इससे कई लोगों के घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि भारतीय सेना लगातार उनके नापाक इरादों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.;
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान भारत के सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. इतना कुछ होने के बाद भी पाकिस्तान आतंकियों का सपोर्ट कर रहा है और उनके मारे जाने पर आंसू बहा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी इस तनाव का खामियाजा सीमा के आसपास रहने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है. पाकिस्तानी गोलीबारी में कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है तो कई लोगों ने अपनों तक को खो दिया. शुक्रवार-शनिवार की रात पाक ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में हमला किया, जिसमें मासूम लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा.
जिंदगी भर की कमाई से आम आदमी घर बनाता है लेकिन पाकिस्तान ने बर्दाश्त की सारी हदें पार कर उनके घरों को क्षति पहुंचाई. पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बहुत से वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भारतीय नागरिकों के घरों की छतों और कारों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि भारतीय सेना उसकी हर नापाक हरकत का करारा जबाव दे रही है.
पाकिस्तानी हमले में राजौरी के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राज कुमार थापा शहीद हो गए.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के कारण की वजह से एक के घर को भारी नुकसान पहुंचा है.
हरियाणा के सिरसा में मिसाइल के कुछ हिस्सों को सुरक्षाकर्मियों ने बरामद किया. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मेरे बेटे ने यह देखा और मुझसे कहा कि हमारे ऊपर कुछ है. हमने अपनी छत से देखा कि कोई चीज जोरदार धमाके के साथ गिरी है. सुबह हमने देखा कि वह एक चर्च के पास गिरी है.
राजस्थान के जैसलमेर से एक ड्रोन के टुकड़े बरामद किए गए. क्षेत्र के पटवारी सभय कुमार कहा, हमें सुबह-सुबह खबर मिली, जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. सेना और पुलिस के जवान यहां मौजूद हैं.
जम्मू-कश्मीर के शंभू मंदिर को पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले से नुकसान पहुंचा. SDRF, स्थानीय पुलिस, प्रशासन और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने आप शंभू मंदिर के पास उस जगह की घेराबंदी कर दी है. SDRF कर्मियों के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ है.
पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण जम्मू शहर के नागरिक इलाकों को नुकसान पहुंचा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिल्डिंग को कितना नुकसान पहुंचा है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित एक अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी फारुख अहमद वानी ने कहा, एक घायल व्यक्ति को यहां लाया गया है. डॉक्टर और पूरी टीम तैयार है. उसका इलाज तुरंत शुरू हो गया.
राजौरी क्षेत्र में लगातार विस्फोटों के बाद घरों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा, वीडियो में पाकिस्तानी की घटिया हरकत को देखा जा सकता है, जिसने आम जनता के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पंजाब के जालंधर के कंगनीवाल गांव में हुए विस्फोट के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद किए गए. एक स्थानीय निवासी सुरजीत कौर ने बताया, हमारे घर के ऊपर एक लाल रंग की फ्लैश चमकी और एक बहुत बड़ा धमाका हुआ. हम डर गए. चारों तरफ अंधेरा था.
कौर ने कहा, हम थोड़ी देर बाद अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि हमारे घरों और हमारे पड़ोसियों के घरों के ऊपर पानी की टंकी फट गई थी. उस समय ब्लैकआउट हो गया था और सभी लाइटें बंद थीं.