अब अमेरिकी 'Bourbon Whiskey' का स्वाद हुआ सस्ता! टैरिफ का टेंशन हुआ खत्म तो जेब में बचेंगे पैसे

Tariff Reduced On American Bourbon Whiskey: भारत में अमेरिकी की मशूहर अब Bourbon Whiskey बहुत ही कम कीमत पर मिलेगी. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की बैठक के बाद इस पर लगने वाले टैरिफ को कम कर दिया दया है. अब बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ 150 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया.;

( Image Source:  canva )

Bourbon Whiskey: अमेरिका की फेमस और सबसे ज्यादा बिकने वाली बोरबॉन व्हिस्की (Bourbon Whiskey) भारत में भी काफी इस्तेमाल की जाती है. अमेरिका की ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प सरकार ने इस पर लगने वाले टैरिफ को कम कर दिया है. जो कि व्यापारियों के किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस यात्रा पर गए थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की दोनों के बीच व्यापार और टैरिफ समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और भारत के व्यापारिक संबंध को और बेहतर करने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प ने बातचीत की. इस मीटिंग में कई बड़े समझौते पर चर्चा हुई, जिसमें एक टैरिफ का मुद्दा भी शामिल था. इसी के तहत भारत ने बोरबॉन व्हिस्की पर आयात शुल्क में 66.6 प्रतिशत तक की कटौती की.

अब सस्ते में मिलेगी बोरबॉन व्हिस्की

भारत ने दोनों नेताओं की बैठक से पहले अमेरिका के साथ बड़े व्यापार सौदों पर बातचीत करने की तैयारी कर ली थी. अब व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर महत्वपूर्ण टैरिफ कटौती का एलान किया. राजस्व विभाग ने 13 फरवरी को बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ में भारी कटौती की गई, जिसे 150 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया. हालांकि, यह राहत सिर्फ बॉर्बन व्हिस्की के लिए है. अन्य सभी ड्रिंक्स पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लागू रहेगा.

बोरबॉन व्हिस्की पर 50 फीसदी टैरिफ

रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका भारत को बोरबॉन व्हिस्की का प्राइमरी एक्सपोर्टर है. यह देश में आने वाली सभी शराब का करीब एक चौथाई हिस्सा है. नए फैसले के तहत भारत में अब बोरबॉन व्हिस्की पर सिर्फ 50 प्रतिशत ही आयात शुल्क लगेगा.

भारत में बॉर्बन व्हिस्की की बिक्री

भारत में इस तरह के सभी शराब आयातों में अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की का हिस्सा एक-चौथाई या 25 प्रतिशत है. साल 2023-24 में भारत ने 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर की बॉर्बन व्हिस्की का आयात किया. सबसे आगे अमेरिका (0.75 मिलियन अमरीकी डॉलर), यूएई (0.54 मिलियन अमरीकी डॉलर), सिंगापुर (0.28 मिलियन अमरीकी डॉलर) और इटली (0.23 मिलियन अमरीकी डॉलर) शामिल हैं.

कैसे बनती है बॉर्बन व्हिस्की?

अमेरिकी की बॉर्बन व्हिस्की मकई से बनाई जाती है. यह अपने हल्के मीठे स्वाद के लिए मशहूर है. बोरबॉन कम से कम 51 प्रतिशत मकई से बनाया जाता है, इससे ही इसका स्पेशल टेस्ट आता है. जिस तरह स्कॉच व्हिस्की तकनीकी रूप से केवल स्कॉटलैंड में ही बनाई जा सकती है. वैसे ही बोरबॉन व्हिस्की भी अमेरिका में ही बनाई जा सकती है. 1964 में अमेरिकी सरकार ने इसे मान्यता दी थी. बता दें कि भारत में Bourbon Whiskey के बहुत से ब्रांडों मिलते हैं, इनमें जैक डेनियल, जिम बीम, वुडफोर्ड रिजर्व, मेकर्स मार्क, जेंटलमैन जैक और ओल्ड फॉरेस्टर शामिल हैं.

Similar News