'कैंसर है पाकिस्तान जो खुद को खाए जा रहा', विदेश मंत्री जयशंकर ने क्यों लगाई पाक को लताड़?

S. Jaishankar Attacks Pakistan: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक कैंसर है, जो किसी और को नुकसान पहुंचाने से पहले खुद को ही खाए जा रहा है.;

S. Jaishankar Attack Pakistan
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

S. Jaishankar Attack Pakistan: आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर बरसते नजर आए. उन्होंने पाकिस्तान को कैंसर बताया है, जो खुद के घर को खाए जा रहा है. शनिवार को मुंबई में 19वें नानी ए. पालकीवाला मेमोरियल लेक्चर में बोलते हुए जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जमकर खड़ी खोटी सुनाई.

जयशंकर ने कहा, 'सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में पाकिस्तान हमारे पड़ोस में एक अपवाद है. यह कैंसर अब उसकी अपनी राजनीतिक संरचना को खा रहा है. पूरा एशिया चाहता है कि पाकिस्तान इसमें सुधार करे और आतंक की राह को छोड़ दे.'

भारत पड़ोसियों की कर रहा मदद

विदेश मंत्री ने भारत के पड़ोस में चुनौतियों के बारे में बात की और कहा, 'भारत की चुनौती विभाजन के बाद पड़ोसियों के साथ कदम मिलाकर चलने की रही है. हाल के इतिहास के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'संकट के समय में चाहे वह महामारी हो या आर्थिक मंदी भारत ने अपने छोटे पड़ोसियों के लिए एक बीमा के रूप में काम किया है.'

म्यांमार और अफगानिस्तान से है लंबे समय से संबंध

उन्होंने ये भी बताया कि श्रीलंका को 2023 में इसका पता चला जब भारत ने 4 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का पैकेज तैयार किया, जबकि बाकी दुनिया ने ऐसा नहीं किया. भारत के अन्य दो पड़ोसी देशों म्यांमार और अफगानिस्तान के बारे में जयशंकर ने कहा, 'भारत में दोनों समाजों के साथ हमारे लोगों के बीच लंबे समय से संबंध हैं और हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो लोग अधिक निकट हैं, उनके हित अन्य दूर के देशों से काफी अलग है.'  

Similar News