Begin typing your search...

लंदन में रहना हुआ मुश्किल, 1 लाख का रेंट फिर भी आ रही चॉल वाली फीलिंग, भारतीय शख्‍स का Video वायरल

एक भारतीय व्यक्ति ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लंदन में अपनी परिस्थिति को लेकर एक वीडियो शेयर किया, जहां वह एक 'चॉल' जैसे फ्लैट के लिए हर महीने 1 लाख रुपये का रेंट दे रहा है. बता दें कि लंदन को दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक माना जाता है. वैसे तो यह शहर अपने आकर्षण के लिए जाना जाता है, लेकिन इसे बजट में बिल्कुल भी नहीं माना जाता.

लंदन में रहना हुआ मुश्किल, 1 लाख का रेंट फिर भी आ रही चॉल वाली फीलिंग, भारतीय शख्‍स का Video वायरल
X
( Image Source:  Social media - Instagram @aryan_pro_max )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Published on: 18 Jan 2025 3:59 PM

एक भारतीय व्यक्ति ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लंदन में अपनी परिस्थिति को लेकर एक वीडियो शेयर किया, जहां वह एक 'चॉल' जैसे फ्लैट के लिए हर महीने 1 लाख रुपये का रेंट दे रहा है. बता दें कि लंदन को दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक माना जाता है.

वैसे तो यह शहर अपने आकर्षण के लिए जाना जाता है, लेकिन इसे बजट में बिल्कुल भी नहीं माना जाता. 20 के दशक के अंत और 30 के दशक की शुरुआत में लोगों को हाई कॉस्ट रूममेट्स के साथ रहना आम बात है. इसी बीच, एक भारतीय ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लंदन में रहने को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की, जहां वह 'चॉल' जैसे फ्लैट के लिए हर महीने 1 लाख रुपये का किराया दे रहा है.

यूजर के फ्लैट की छत से टपकता दिखा पानी

बता दें कि आर्यन भट्टाचार्य नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर अपने फ्लैट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "चॉल का अनुभव भी कर लिया यूके में." वीडियो क्लिप में फ्लैट को दिखाते हुए, आर्यन भट्टाचार्य ने अपने रहने के हालात दिखाए. उन्होंने अपने फ्लैट की छत से पानी टपकता दिखाया और दिखाया कि इससे बचने के लिए नीचे बर्तन भी रखना पड़ता है, क्योंकि रात में कोई प्लम्बर नहीं आता. वीडियो के कैपशन में लिखा, "1,00,000 का किराया, यूके में चॉल का अनुभव."

यूजर्स ने भारत वापस लौटने की दी सलाह

शेयर किए जाने के बाद से, इस वीडियो को 400,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. जहां कुछ यूज़र्स ने युवक को स्थानीय काउंसिल से संपर्क करने का सुझाव दिया, वहीं अन्य ने उनसे भारत वापस लौटने को कहा.

एक यूजर ने लिखा, "आपने यह जानते हुए भी ब्रिटेन जाने का फैसला किया कि वहां रहना महंगा है, अपनी लाइफस्टाइल को स्वीकार करें और उस पर काम करें या अगर यह आपके लिए समस्या है तो अपने देश लौट जाएं. आपके हर फैसले की आलोचना करने का क्या मतलब है?"

वहीं तीसरे यूजर ने बताया, "मैंने बाथरूम में लीक की समस्या को चार दिन तक अकेले ही सुलझाया, क्योंकि प्लम्बर मौजूद ही नहीं था लेकिन ईमानदारी से कहूं तो जब यह समस्या ठीक हो गई, तो मुझे शांति का एहसास हुआ. सच में यह कभी-कभी बहुत निराशाजनक होता है."

एक अन्य ने लिखा, "चॉल बेहतर हैं, वहां इस तरह पानी नहीं टपकता, वापस भारत आ जाओ." एक यूजर ने लिखा, "बिलकुल सच है, ब्रिटेन में किराए पर रहना पूरी तरह से समझौता है."

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख