भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई, हाथ थामते ही सांसद के छलके आंसू | Video
भारतीय क्रिकेट जगत के चमकते सितारे और 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर रिंकू सिंह ने जब समाजवादी पार्टी की सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज को सगाई की अंगूठी पहनाई, तो वो पल हर किसी के दिल को छू गया.;
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो गई है. यह हाई-प्रोफाइल सगाई रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' में आयोजित हुई, जहां राजनीति और क्रिकेट की दुनिया का मेल देखने को मिला.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई उसी होटल में हो रही है जहां हाल ही में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव की भी रिंग सेरेमनी हुई थी. अब वहां से रिंकू और प्रिया की सगाई का वीडियो सामने आ गया है. जिसमें सगाई के बाद की ख़ुशी दोनों के चेहरे पर साफ़ नजर आ रही है.
भारतीय क्रिकेट जगत के चमकते सितारे और 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर रिंकू सिंह ने जब समाजवादी पार्टी की सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज को सगाई की अंगूठी पहनाई, तो वो पल हर किसी के दिल को छू गया. यह सिर्फ एक अंगूठी का आदान-प्रदान नहीं था, बल्कि दो दिलों के एक होने का इमोशनल और ऐतिहासिक पल था. लखनऊ के एक ग्रैंड फाइव स्टार होटल में जब रिंकू ने घुटनों के बल बैठकर प्रिया को अंगूठी पहनाई, तो प्रिया की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.
कौन हैं प्रिया सरोज?
सरोज प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी से मछलीशहर (आरक्षित) सीट से सांसद चुनी गईं. वे देश की सबसे युवा महिला सांसदों में से एक हैं. लॉ की पढ़ाई कर चुकीं प्रिया, पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं, और राजनीति का गहरा अनुभव घर से मिला है. उन्होंने कम उम्र में ही सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी शुरू कर दी थी, और अब संसद में युवाओं की मजबूत आवाज बनकर उभरी हैं.
कौन-कौन हुए शामिल?
रिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ के पांच सितारा होटल सेंट्रम में भव्य तरीके से किया गया, जिसमें करीब 300 मेहमानों ने शिरकत की. इस खास मौके पर क्रिकेट और राजनीति जगत की दिग्गज हस्तियां एक साथ नजर आईं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स प्रवीण कुमार और पीयूष चावला, यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ियों के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, जया बच्चन और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी समारोह की शोभा बढ़ाते दिखे.