भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट हरियाणा के पंचकूला में हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित निकला बाहर

IAF Jaguar crashes Haryana: भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट हरियाणा के पंचकूला में क्रैश हो गया. फाइटर जेट प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी. पायलट विमान से बाहर निकल गया. दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.;

IAF Jaguar crashes Haryana
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 March 2025 6:30 PM IST

IAF Jaguar crashes Haryana: भारतीय वायु सेना (IAF) का एक जगुआर फाइटेर जेट शुक्रवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के बाद हरियाणा के पंचकूला जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान के गिरने से पहले पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा. एक्स पर एक बयान में भारतीय वायुसेना ने कहा, 'भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम की खराबी के कारण अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले जमीन पर किसी भी आवास से दूर ले गया.

जगुआर का उपयोग सिर्फ भारत कर रहा 

आपको बता दें कि जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रांसीसी नजदीकी हवाई सहायता और जमीनी हमला करने वाला विमान है. भारतीय वायुसेना एकमात्र प्रमुख वायुसेना है जो 1960 के दशक के अंत में पहली बार निर्मित इस विमान का अभी भी उपयोग करती है.

Similar News