इस मॉक ड्रिल को क्या नाम दूं? देश के 244 जिलों में कल बजेगा सायरन, जानें डिटेल में सबकुछ
Mock Drill In India News: बुधवार को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होगी. केंद्र सरकार नागरिकों को हवाई हमले के दौरान खुद को कैसे बचाना है इसकी ट्रेनिंग देगी. पुलिस की जगह-जगह ड्यूटी लगाई गई है और सायरन बचते ही अलर्ट रहने को कहा गया है. राजधानी दिल्ली में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू कर दी है. सिविल डिफेंस की सभी यूनिट को अलर्ट करके कल तैयार रहने को कहा है.;
Mock Drill In India News: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं. पाकिस्तान को व्यापारिक समझौते के तहत दी जाने वाली सुविधाओं पर भी रोक लगा दी है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति है. भारत सरकार पाकिस्तान से युद्ध की तैयारी कर रही है. कभी भी दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता है. इसी दिशा में बुधवार 7 मई को देश भर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होने वाली है.
7 मई को सभी राज्यों में युद्ध के सायरन बजेंगे. गृह मंत्रालय ने सोमवार (5 मई) को इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की. इसमें मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है. यह रिहर्सल बुधवार को 244 जिलों में होने वाली है. इसलिए सभी राज्यों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया है.
मॉक ड्रिल की बड़ी बातें
- देश के 244 जिलों में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो नागरिकों को कैसे अपनी रक्षा करनी है, इसके बारे में बताया जाएगा.
- बीजेपी संसदीय दल कार्यालय ने सभी बीजेपी सांसदों से कहा है कि वे इस ड्रिल में आम नागरिक की तरह हिस्सा लें और स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें.
- राज्यों के अध्यक्षों से भी अनुरोध किया गया है कि वे वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर इस ड्रिल को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम करें.
- गृह मंत्रालय ने नागरिकों को 5 पांच बातों का ध्यान रखने को कहा है. हवाई हमले पर क्या करें, ब्लैक आउट होने पर, जैसी स्थिति में क्या करें और किस तरह अपने आप को बचाएं.
- राजधानी दिल्ली में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू कर दी है. सिविल डिफेंस की सभी यूनिट को अलर्ट करके कल तैयार रहने को कहा है.
- अधिकारियों को पेट्रोल पंप या पेट्रोल रखने वाली भंडार वाली जगहों की पहचान करने को कहा गया है, जिससे हमला हो तो लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा सकें.
- अस्पताल में जरूरी दवाएं का स्टोक, इंजेक्शन समेत अन्य व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर इलाज में देरी न हो.
- मॉक ड्रिल से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, सायरन बचना एक तरह की वॉर्निंग सिग्नल है. फिर चाहे वह एंबुलेंस या फैक्ट्री में आग का सायरन हो.
- कल सायरन बजेगा और लोगों को हमले के समय छिपना होगा.
- जम्मू के संभाग के एक स्कूल में छात्रों को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसमें युद्ध होता है तो नागरिकों की सुरक्षा की दिशा में मॉक ड्रिल भी शामिल है.