Operation Sindoor का नाम सुनते मैं रो पड़ी... परिजनों को अब मिली शांति, पहलगाम हमले के पीड़ितों ने क्या कहा?

Operation Sindoor: भारत ने देर रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की और 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आई है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह कार्रवाई की. अब इस पर पहलगाम में मारे गए मृतकों के परिजन का रिएक्शन सामने आया है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 May 2025 9:56 AM IST

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर निर्णायक कार्रवाई की. यह कदम उस भीषण आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया, जिसमें पहलगाम में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. बताया जाता है कि इस एयर स्ट्राइक में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं.

हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने इस कार्रवाई पर संतोष और गर्व व्यक्त किया है. संजय द्विवेदी ने कहा, 'मैं लगातार खबरें देख रहा हूं और भारतीय सेना को सलाम करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी का आभार मानता हूं कि उन्होंने देश की जनता का दर्द समझा.

उन्होंने कहा, जिस तरह से सेना ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचला है, उसके लिए मैं सेना का दिल से धन्यवाद करता हूं. जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार भावनात्मक रूप से थोड़ा हल्का महसूस कर रहा हूं.

शुभम द्विवेदी की पत्नी क्या बोलीं?

कानपुर के शुभम द्विवेदी की पहलगाम में हत्या कर दी गई थी. अब ऑपरेशन सिंदूर की पत्नी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया. जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है. यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है.

संतोष जगदाले की पत्नी का बयान

पहलगाम आतंकी हमले में संतोष जगदाले मारे गए थे. आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. ऑपरेशन सिंदूर पर उनकी पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है. इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं.

संतोष जगदाले की बेटी असावरी

संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई. यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है'

आदिल के पिता क्या बयान

पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत हो गई थी. अब ऑपरेशन सिंदूर पर आदिल के पिता हैदर शाह ने कहा, आज जो 26 मारे गए लोगों का बदला लिया गया उससे हम खुश हैं. हम सरकार का धन्यवाद करते हैं, फौज और सरकार ने बदला लिया. 

विनय नरवाल की मां

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टनिंग विनय नरवाल की हत्या कर दी गई थी. अब ऑपरेशन सिंदूर पर विनय की मां आशान ने कहा, ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है. सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे.

विनय नरवाल के पिता

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा, भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है. उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा. 'ऑपरेशन सिंदूर' इसका एकदम सटीक नाम रखा गया है.

Similar News