S-400 को नुकसान पहुंचाने का दावा-फर्जी, MEA ने प्रेस ब्रीफिंग में खोली पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल - 10 बड़ी बातें

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने अपनी नापार हरकत करते हुए शुक्रवार-शनिवार की रात को पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया. पाकिस्तान ने इस हमले में S-400 को नुकसान पहुंचाने का झूठा दावा किया, आज सेना ने उसकी सारी पोल खोल दी.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 10 May 2025 1:28 PM IST

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए, POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इसमें किसी भी सैन्य ठिकानों या आम जनता को निशाना नहीं बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान इसके बाद भी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार पाक ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय जवान ने उसकी नापाक इरादों को फेल कर दिया.

पाकिस्तान की ओर शुक्रवार के हमले के बारे में शनिवार को सेना की प्रेस ब्रीफिंग में अहम जानकारी दी गई. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में ड्रोन से हमले की कोशिश की. साथ ही फर्जी दावे करने लगा कि इस हमले से भारत को नुकसान पहुंचा. इन दावों को इंडियन आर्मी ने खंडन किया है.

प्रेम ब्रीफिंग की बड़ी बातें

  1. शनिवार 10 मई को प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, S-400 को नुकसान पहुंचाने वाले दावे झूठे हैं. पाकिस्तान ने झूठ बोलकर उकसाने की हरकत कर रहा है.
  2. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं.
  3. उन्होंने कहा, पाकिस्तान को जवाब देते हुए, भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है.
  4. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं. उन्होंने कहा, उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया.
  5. कुरैशी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को नष्ट किया.
  6. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. कर्नल ने कहा कि चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें.
  7. पाकिस्तान भारत को लेकर लगातार झूठी खबरें दिखा रहा है, जिससे माहौल खराब कर सके. पाकिस्तानी झूठे दावों को खारिज करते हुए भारत ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों की बिना किसी क्षति के समय के साथ तस्वीरें दिखाईं.
  8. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया. पाकिस्तान ने भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने के दावों के साथ लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है. भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.
  9. व्योमिका सिंह ने कहा, पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को आगे की क्षेत्रों की ओर ले जाती हुई देखी गई है, जो आगे बढ़ने के लिए आक्रामक इरादे को दर्शाता है.
  10. उन्होंने आगे कहा, भारतीय सशस्त्र बल जवाब देने की उच्च स्थिति में हैं और सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है और जवाब दिया गया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई बशर्ते कि पाकिस्तान पक्ष जवाबी कार्रवाई न करे.
Full View

    Similar News