Begin typing your search...
रात भर क्या क्या हुआ, पाकिस्तान को कितना नुकसान? दुश्मन के दांत खट्टे कर देने वाले 10 Updates
जम्मू बॉर्डर पर घुसपैठ की साजिश के जवाब में भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड्स और रफीकी, नूर-खान एयरबेस पर हमला किया. 'Fateh-1' मिसाइल को भारतीय वायु सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट किया. बलूचिस्तान में BLA ने पाक सेना की चौकियों पर कब्जा कर लिया.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. जम्मू बॉर्डर पर एक बार फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सटीक और सशक्त जवाब दिया है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, सेना ने सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड्स और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है.
पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारत में घुसपैठ की कोशिशें लगातार की जा रही थीं, जिनमें ट्यूब लॉन्च ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल शामिल था. लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों और वायु रक्षा प्रणाली की चौकसी के चलते यह साजिश नाकाम कर दी गई. सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया. आइए जानते हैं कि रातभर में क्या क्या हुआ और पाकिस्तान को क्या क्या नुकसान हुआ...
रातभर के 10 बड़े updates
- पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में 'Fateh-1' मिसाइल दागने की कोशिश की, जिसे भारत की अत्याधुनिक वायु सुरक्षा प्रणाली ने बीच हवा में ही नष्ट कर दिया. यह मिसाइल हमला भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया.
- पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में अपने आदमपुर एयरबेस से छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस कदम को 'अतार्किक और खतरनाक' बताया और कहा कि इससे क्षेत्रीय संकट गहरा सकता है.
- पाकिस्तान ने तनाव बढ़ते देख अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. उसने 10 मई तक सभी नागरिक विमानों के उड़ान संचालन पर रोक लगा दी है. इससे पहले भारतीय सेना ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान ने एयरबेस चालू रखकर नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाला है.
- भारत ने नियंत्रण रेखा पार करते हुए पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं. ड्रोन हमलों के जरिए पाकिस्तान जिन ठिकानों से भारत पर हमला कर रहा था, उन्हें पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. सेना के मुताबिक, यह कार्रवाई सीमा की रक्षा के लिए जरूरी थी.
- पाकिस्तान के रफीकी और नूर-खान एयरबेस पर भी जोरदार धमाके हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रफीकी एयरबेस पर पाक सेना के कई हथियार जमा थे. इन धमाकों ने पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को गहरा झटका दिया है.
- रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर हुए विस्फोट को लेकर सूत्रों का कहना है कि यह पाक वायुसेना के IL-78 एयरक्राफ्ट्स का बेस है. यही विमान हवा में ईंधन भरने की क्षमता रखते हैं. इस एयरबेस पर धमाका भारत की रणनीतिक बढ़त को दर्शाता है.
- इसी बीच पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर जैसे बड़े शहरों में भी धमाकों की खबरें आई हैं. सेना के अनुसार, इन विस्फोटों के पीछे जवाबी हमले और आतंरिक संघर्ष दोनों की संभावना है.
- पाकिस्तान में हालात और भी खराब हो गए हैं जब बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA ने क्वेटा-सिंध हाईवे और पांच सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति और बिगड़ गई है.
- इसके अलावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने भी पाकिस्तानी सेना पर हमला किया है, जिसमें 10 सैनिक मारे गए हैं. आतंकी संगठनों के लगातार हमलों ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.
- भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा और किसी भी हमले का जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा. पाकिस्तान की हर हरकत पर अब कड़ी नजर रखी जा रही है.