India Alliance Protest: अखिलेश कूदे बैरिकेड, महिला सांसद बेहोश, SIR के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन के पांच वीडियो
India Alliance Rally In Delhi: दिल्ली में एसआईआर के विरोध में विपक्षी दलों ने 11 मई को जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस समेत कई प्रमुख पार्टियों ने हिस्सा लिया. राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं ने एसआईआर को असंवैधानिक और जनता के अधिकारों के खिलाफ करार दिया. प्रदर्शन के दौरान सांसदों और नेताओं ने सरकार पर तीखे आरोप लगाए और एसआईआर को वापस लेने की मांग की.;
Delhi Rally Rahul Gandhi: दिल्ली की सड़कों पर सोमवार यानी 11 अगस्त को बिहार में जारी एसआईआर अभियान के खिलाफ विपक्षी दलों ने दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया. देश के कई बड़े नेता और सांसद इस कदम को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए विरोध में सड़कों पर उतरे. इंडिया गठबंधन के में शामिल 300 सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला. विपक्षी दलों के नेता और पार्टी के कार्यकर्ता जैसे ही संसद भवन से निर्वाचन सदन के लिए निकले, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान टीएमसी सांसद मिताली बाघ बेहोश होकर गिर पड़ीं. राहुल गांधी ने अपना मार्च रोककर उनकी मदद की.
दिल्ली पुलिस ने विपक्षी दल के नेताओं द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत और सागरिका घोष समेत तमाम सांसदों को हिरासत में ले लिया. सांसदों को बस से संसद मार्ग मार्ग थाना भेजा गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने इसे नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन बताया और कहा कि यह नियम पूरी तरह से असंवैधानिक है.
शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ एक हमला बताया और सरकार की नीतियों की आलोचना की. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी कहा कि यह कदम जनता की आवाज दबाने की कोशिश है. प्रदर्शन में भाग लेने वाले सांसदों ने सरकार से तत्काल इस नियम को वापस लेने और संवाद करने की अपील की. इसके अलावा, प्रदर्शन के दौरान कुछ जगहों पर प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. विपक्षी दलों के इस प्रदर्शन ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि किसने क्या कहा?
हमें साफ सुथरी मतदाता सूची चाहिए - राहुल गांधी
विपक्षी सांसदों के मार्च का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कहा, ''वो बात नहीं कर सकते हैं. हकीकत आपके सामने है. केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के करतूत की सच्चाई देश के सामने है. यह लड़ाई राजनीति नहीं है. यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. यह एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई है. हमें एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए.''
प्रियंका गांधी बोलीं - डर गई कायर सरकार
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने विरोध मार्च के दौरान कहा कि देश भर में हो रही वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष के करीब 300 सांसद चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने जा रहे थे, लेकिन सभी को हिरासत में ले लिया गया. नरेंद्र मोदी की कायर सरकार जनता और विपक्ष की आवाज सुनने की जगह, उसे कुचल देना चाहती है. वे सत्ता के पीछे छुपकर हर दिन जनता के अधिकारों पर हमला करते हैं. लेकिन हम न डरेंगे, न पीछे हटेंगे. जनता के अधिकारों पर हर हमले का डटकर मुकाबला करेंगे. बीजेपी सरकार विपक्ष के प्रदर्शन से डरी हुई है.
SIR की फास्टेस्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई - अखिलेश यादव
दिल्ली पुलिस ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करने से रोक दिया. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पहले पिछले एफिडेविट्स का जवाब दे. जब हमने 18 हजार वोट कटने पर, शपथपत्र दिए थे. चुनाव आयोग बताएं उस मामले में क्या कार्रवाई हुई? चुनाव संबंधित मामलों और मसलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट नहीं, फास्टेस्ट ट्रैक कोर्ट की आवश्यकता है. यहाँ भी समयबद्ध कार्यवाही और कार्रवाई होनी चाहिए, तब ही लोकतंत्र बचेगा. चुनाव आयोग में क्या कोई सिटीजन चार्टर नहीं होता है.
सवालों का समाधान निकाले चुनाव आयोग - शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "जब तक लोगों के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह है, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच रहा है. अगर ये संदेह दूर हो जाते हैं, तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता फिर से हासिल की जा सकती है. चुनाव आयोग का अपना हित इन सवालों का समाधान करने में है."
भाजपाई साजिश को करेंगे बेनकाब - मल्लिकार्जुन खरगे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "अगर कोई सरकार चुनाव आयोग कार्यालय तक पहुंचने नहीं देती तो उस सरकार को क्या डर है, यह हमें नहीं पता. यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन है. भाजपा की कायराना तानाशाही नहीं चलेगी! ये जनता के वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई है. ये लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष है. INDIA गठबंधन के साथी संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली इस भाजपाई साजिश को बेनकाब करके ही रहेंगे.
हमारे वोटों की चोरी हो रही है - रेणुका चौधरी
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारी लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगी। हम महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं. वहीं, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने विपक्ष के पैदल मार्च पर कहा, "हम केवल यह सवाल पूछ रहे हैं कि इतने कम समय में इतने सारे लोगों के नाम मतदाता सूची में कैसे जुड़ गए हैं. ये लोग इसका जवाब नहीं देते हैं. हमारे वोटों की चोरी हो रही है."