Aaj ki Taaza Khabar: शरद पवार से मिलने पहुंचे पार्थ, आज दोपहर 2 बजे होगी NCP अजित पवार गुट की विधायक दल की बैठक

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. 31 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 31 Jan 2026 11:58 AM IST


Live Updates
2026-01-31 06:28 GMT

अजित पवार के आवास पहुंचे सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल, सुनेत्रा पवार से की मुलाकात

एनसीपी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल मुंबई में दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आवास पहुंचे, जहाँ उन्होंने सुनेत्रा पवार से मुलाकात की. यह मुलाकात शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ मौजूदा राजनीतिक हालात के संदर्भ में भी अहम मानी जा रही है.

2026-01-31 06:11 GMT

शरद पवार से मिलने पहुंचे पार्थ, आज दोपहर 2 बजे होगी NCP अजित पवार गुट की विधायक दल की बैठक

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज है. अजित पवार के बेटे पार्थ पवार आज एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे, जिसके बाद सियासी गलियारों में नए संकेतों पर चर्चा शुरू हो गई है. इसी बीच, आज दोपहर 2 बजे एनसीपी (अजित पवार गुट) की विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक को मौजूदा राजनीतिक हालात और आने वाले फैसलों के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

2026-01-31 05:39 GMT

नतीजों के बाद शरद पवार–अजित पवार के बीच हुई अहम चर्चा- Video आया सामने

17 जनवरी 2026 को, नगर निकाय चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन बाद एक अहम बैठक हुई, जिसमें एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और एनसीपी प्रमुख व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच बातचीत हुई. एनसीपी-एससीपी के नेताओं का दावा है कि दोनों गुटों के विलय को लेकर यह आखिरी बैठक थी. इस बैठक को पार्टी की भविष्य की दिशा तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

2026-01-31 05:24 GMT

NCP विवाद पर सुनील तटकरे का बयान: बैठक के बाद ही सब कुछ कहेंगे


एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर मुझे अभी कुछ नहीं कहना है. हमारी एक बैठक है और बैठक के बाद हम सभी मुद्दों पर बात करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि “आज दोपहर हमारी बैठक है, उसके बाद हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और जो भी कहना होगा, उन्हें बताएंगे. उस पर फैसला मुख्यमंत्री करेंगे. इसके बाद ही हम हर बात पर खुलकर बोलेंगे.”

2026-01-31 04:53 GMT

NEET अभ्यर्थी की मौत पर CBI जांच की मांग, जेडीयू प्रवक्ता बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

NEET अभ्यर्थी की मौत के मामले में बिहार सरकार द्वारा CBI जांच की सिफारिश किए जाने पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में लगातार CBI जांच की मांग उठ रही थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का आग्रह किया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “हमारा उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है. राज्य में यदि कोई भी आपराधिक घटना होती है तो अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. अगर किसी को इस मामले में कोई संदेह है, तो उनकी भावनाओं का सम्मान किया गया है.” उन्होंने आगे कहा कि यह पूरी तरह साफ है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. “गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा,” 

2026-01-31 03:44 GMT

अजित पवार के निधन पर शरद पवार का श्रद्धांजलि संदेश

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "अजित पवार एक सक्षम और समर्पित नेता थे, जो वास्तव में लोगों के लिए काम करते थे. वे जनता के मुद्दों को गहराई से समझते थे और हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि लोगों को न्याय मिले… बारामती के लोग हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं, और अपने काम और जिम्मेदारियों में वे कभी पीछे नहीं हटे. उनका निधन हम सभी के लिए गहरा सदमा है. उनके निधन के बाद उत्पन्न स्थिति हमें मजबूती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करती है. हमें लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए काम करना चाहिए और उस दृष्टिकोण व मूल्यों को जारी रखना चाहिए, जिनसे उन्होंने सेवा की. मुझे दृढ़ विश्वास है कि उनके परिवार की नई पीढ़ी निश्चित रूप से उनकी विरासत और कार्य करने के तरीके को आगे बढ़ाएगी."

2026-01-31 03:42 GMT

अजित पवार के निधन के बाद राजनीतिक फैसलों पर शरद पवार का बयान

जब अजित पवार के निधन के तुरंत बाद कई राजनीतिक फैसलों की जल्दी पर सवाल पूछा गया, तो एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'यहां इन सभी चर्चाओं का संचालन नहीं हो रहा है; ये मुंबई में हो रही हैं. प्रफुल पटेल, सुनील टाटकेरे और अन्य वरिष्ठ नेता इन चर्चाओं में शामिल हैं. जो कुछ भी देखा जा रहा है, वह उनके द्वारा लिए गए निर्णय प्रतीत होते हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.'

2026-01-31 03:23 GMT

नीट छात्र की हत्या केस की जांच CBI को सौंपने की मांग

पटना नीट छात्रा केस मामले से बड़ी खबर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले (कांड संख्या- 14/26) को CBI से जांच का आग्रह किया है. घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए.

2026-01-31 03:11 GMT

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पार्टी बैठक से पहले मुंबई पहुंचीं; महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने की राह पर तैयार

महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज मुंबई अपने आवास पहुंचीं, जहां वह NCP की अहम बैठक से पहले पार्टी नेताओं के साथ रणनीति बनाने वाली हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और पार्टी इस पर जल्दी से फैसला लेने की तैयारी में है.

2026-01-31 02:58 GMT

पश्चिम बंगाल: बेलडांगा हिंसा की जांच NIA के हाथ, प्रवासी मजदूर की मौत के बाद उपद्रव

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हुई हिंसा की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. यह हिंसा 16 जनवरी को उस समय भड़क उठी थी जब 30 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय लोग सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतर आए और राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटों तक जाम कर दिया. इस घटना में भारी उपद्रव और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. NIA ने मामला अपने हाथ में लेकर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की साजिश व कारणों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

Similar News