अजित पवार के निधन पर शरद पवार का श्रद्धांजलि... ... Aaj ki Taaza Khabar: '2026 TMC का टाटा-बॉय-बॉय वाला साल, ममता दीदी पर जमकर बरसे अमित शाह

अजित पवार के निधन पर शरद पवार का श्रद्धांजलि संदेश

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "अजित पवार एक सक्षम और समर्पित नेता थे, जो वास्तव में लोगों के लिए काम करते थे. वे जनता के मुद्दों को गहराई से समझते थे और हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि लोगों को न्याय मिले… बारामती के लोग हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं, और अपने काम और जिम्मेदारियों में वे कभी पीछे नहीं हटे. उनका निधन हम सभी के लिए गहरा सदमा है. उनके निधन के बाद उत्पन्न स्थिति हमें मजबूती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करती है. हमें लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए काम करना चाहिए और उस दृष्टिकोण व मूल्यों को जारी रखना चाहिए, जिनसे उन्होंने सेवा की. मुझे दृढ़ विश्वास है कि उनके परिवार की नई पीढ़ी निश्चित रूप से उनकी विरासत और कार्य करने के तरीके को आगे बढ़ाएगी."

Update: 2026-01-31 03:44 GMT

Linked news