Aaj ki Taaza Khabar: अबकी बार तेजस्वी सरकार.. नारे पर भड़के तेज प्रताप, बोले- जनता की सरकार आती है, व्यक्ति विशेष की नहीं; 30 अगस्त की बड़ी खबरें

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 30 Aug 2025 11:11 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 30 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-30 17:38 GMT

जनता की सरकार आती है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं... जहानाबाद में बोले तेज प्रताप प्रताप यादव

बिहार के जहानाबाद में राजद नेता तेजस्वी यादव के समर्थन में लगाए गए नारों पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भड़क गए. उन्होंने कहा, " जनता की सरकार आती है, किसी व्यक्ति-विशेष की सरकार नहीं होती है."

2025-08-30 16:48 GMT

परिवार और समाज को खुश रखो, प्रगति की राह पर चलते रहो: आरएसएस प्रमुख

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्व संघचालक काशीनाथ गोरे की स्मृति में आयोजित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि लोग अक्सर मानते हैं कि शिवाजी महाराज जैसे महान व्यक्तित्व बनना कठिन है और सोचते हैं कि ऐसा व्यक्तित्व अपने घर में नहीं, पड़ोसी के घर में हो. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अच्छा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए, अपने परिवार और समाज को खुश रखना चाहिए और प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना चाहिए.

2025-08-30 15:56 GMT

बिहार विवाद: शमा मोहम्मद बोलीं- कांग्रेस ने निंदा की, जिम्मेदारी BJP-JDU सरकार की है

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बिहार में पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार है, तो वे दोषियों को पकड़कर गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम ने खुद कांग्रेस पर 'मंगलसूत्र छीनकर मुस्लिमों को देने' जैसी टिप्पणी की थी. शमा मोहम्मद ने कहा कि पद की गरिमा को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री ने ही ठेस पहुंचाई है, इसलिए उन्हें कांग्रेस पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं.

2025-08-30 15:04 GMT

 रूस ने अब तक शांति वार्ता की कोई सकारात्मक पहल नहीं की, पीएम  मोदी से बोले जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. बातचीत में उन्होंने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई चर्चाओं की जानकारी साझा की. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने अब तक शांति वार्ता की कोई सकारात्मक पहल नहीं की, बल्कि नागरिक ठिकानों पर हमले बढ़ाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक-संवेदना के लिए धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं ने आगामी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट से पहले आपसी पोज़िशन को लेकर समन्वय किया. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि भारत आवश्यक कदम उठाने और रूस को उचित संदेश देने के लिए तैयार है. उन्होंने जल्द ही पीएम मोदी से मिलने की इच्छा भी जताई.

2025-08-30 15:02 GMT

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को आज फ़ोन कॉल के लिए धन्यवाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को आज फ़ोन कॉल के लिए धन्यवाद. हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है."

2025-08-30 14:36 GMT

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से टेलीफोन पर की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का धन्यवाद किया और संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान तथा शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और निरंतर रुख की पुष्टि की. प्रधानमंत्री ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. 

2025-08-30 14:35 GMT

विपक्ष के नेता निम्नतम स्तर पर गिर गए हैं: गौरव भाटिया

केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता निम्नतम स्तर पर गिर गए हैं... उनसे उकसाए और प्रेरित होकर, कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता अब प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा और नारे लगा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री की मां को भी नहीं बख्शा. इससे पता चलता है कि वे देश की महिलाओं का भी सम्मान नहीं करते. उनके लिए, एक महिला जो अब हमारे बीच नहीं है, उसकी गरिमा महत्वपूर्ण नहीं है. राहुल गांधी और उनके अनुयायी विपक्षी खेमे में व्याप्त सामूहिक मूर्खता और अराजकता के प्रतीक हैं... 'गुंडा' राजद और अराजकतावादी राहुल गांधी-कांग्रेस को करारा सबक सिखाया जाएगा."

2025-08-30 13:45 GMT

 अखिलेश यादव बोले- चुनाव आयोग अब 'जुगाड़ कमीशन' बन गया है

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पटना में बयान देते हुए तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं तेजस्वी जी को उनकी यात्रा के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने बिहार की जनता को यह जागरूक किया कि उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. इस बार बिहार में सद्भाव की जीत होगी और जनता अपने भविष्य के लिए वोट करेगी.” अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में रिकॉर्ड संख्या में नौकरियां दीं.  उन्होंने दावा किया कि अब बिहार का युवा विश्वास के साथ कह सकता है कि अगर सरकार बनी तो तेजस्वी फिर से रोजगार देंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा ने SIR जैसा पागलपन भरा फैसला लिया है. वे चुनाव आयोग के पीछे छिपकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. चुनाव आयोग अब ‘जुगाड़ कमीशन’ बन चुका है. हमने यूपी में लूट देखी है, जहां भाजपा को 26-36% वोट मिलते थे, लेकिन वहां की जनता ने जागरूक होकर वोट किया, मुझे विश्वास है कि इस बार बिहार की जनता भी भाजपा को पूरी तरह मिटा देगी,”

2025-08-30 13:41 GMT

अखिलेश यादव ने तेजस्वी को बताया INDIA ब्लॉक का CM चेहरा, BJP पर साधा निशाना

बिहार के पटना में पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर INDIA ब्लॉक की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करना हो तो तेजस्वी यादव सबसे उपयुक्त हैं. अखिलेश ने कहा, “तेजस्वी जी ने यहां काम करके दिखाया है. जब वे सरकार में थे तो नौकरियां दी गईं और अच्छे फैसले लिए.  इससे बेहतर चेहरा और कौन हो सकता है? मैं उन्हें पूरा भरोसा दिलाता हूं कि हम अपने अनुभव से उनका साथ देंगे.” वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर बिहार में दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर अखिलेश यादव ने कहा, “किसी भी प्रधानमंत्री या किसी महिला और मां के खिलाफ कोई नहीं बोल सकता, लेकिन यह चुनाव असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का है. आज भाजपा लोगों का वोट छीन रही है, कल जाति प्रमाणपत्र और राशन कार्ड भी छीन लेगी. यही भाजपा का तरीका है- एक मुद्दे से ध्यान हटाकर दूसरा मुद्दा ले आना. आज महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है.”

2025-08-30 13:32 GMT

नोएडा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- आत्मनिर्भरता ही भारत की असली ताकत 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का सफर कभी आसान नहीं रहा. लंबे समय तक देश टेक्नोलॉजी डिनायल रेजीम का शिकार रहा है. चाहे न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी हो या हाई-टेक रक्षा क्षेत्र, बड़ी शक्तियों ने हमेशा भारत को रोकने की कोशिश की. उन्होंने याद दिलाया कि 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद भारत को पूरी दुनिया से भारी प्रतिबंध झेलने पड़े थे. बावजूद इसके, भारत ने हार नहीं मानी और आज चिकित्सा, कृषि, आईटी और खासकर रक्षा क्षेत्र में तकनीकी शक्ति के रूप में उभर रहा है.  राजनाथ सिंह ने कहा – “बदलते हुए वैश्विक हालात में आत्मनिर्भरता के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना होगा. यह भारत की गरिमा और स्वाभिमान की रक्षा के लिए भी ज़रूरी है.”

Similar News