नोएडा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- आत्मनिर्भरता... ... Aaj ki Taaza Khabar: अबकी बार तेजस्वी सरकार.. नारे पर भड़के तेज प्रताप, बोले- जनता की सरकार आती है, व्यक्ति विशेष की नहीं; 30 अगस्त की बड़ी खबरें
नोएडा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- आत्मनिर्भरता ही भारत की असली ताकत
उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का सफर कभी आसान नहीं रहा. लंबे समय तक देश टेक्नोलॉजी डिनायल रेजीम का शिकार रहा है. चाहे न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी हो या हाई-टेक रक्षा क्षेत्र, बड़ी शक्तियों ने हमेशा भारत को रोकने की कोशिश की. उन्होंने याद दिलाया कि 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद भारत को पूरी दुनिया से भारी प्रतिबंध झेलने पड़े थे. बावजूद इसके, भारत ने हार नहीं मानी और आज चिकित्सा, कृषि, आईटी और खासकर रक्षा क्षेत्र में तकनीकी शक्ति के रूप में उभर रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा – “बदलते हुए वैश्विक हालात में आत्मनिर्भरता के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना होगा. यह भारत की गरिमा और स्वाभिमान की रक्षा के लिए भी ज़रूरी है.”
Update: 2025-08-30 13:32 GMT