Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “मैं टिकट लेने नहीं, औरतों की आवाज़ बनने आई हूं…” - पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की पीके से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
“मैं टिकट लेने नहीं, औरतों की आवाज़ बनने आई हूं…” - पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की पीके से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
पटना में भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की, जिसके बाद बिहार की सियासत में नई चर्चा शुरू हो गई है. मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने साफ कहा कि वह यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आईं, बल्कि उन महिलाओं की आवाज़ उठाने आई हैं जिन्हें उनके जैसी अन्याय और उपेक्षा का सामना करना पड़ा है. ज्योति सिंह ने कहा, “मैं यहां सिर्फ उन औरतों के लिए आई हूं जिनकी आवाज़ दबा दी जाती है. मैंने प्रशांत भैया से मुलाकात इसलिए की ताकि मैं उनके आंदोलन के ज़रिए महिलाओं के लिए कुछ कर सकूं.”
वेनेज़ुएला में लोकतंत्र की लौ जलाने वाली मारिया कोरीना माचाडो को मिला नॉबेल शांति पुरस्कार
2025 का नॉबेल शांति पुरस्कार वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो को मिला है. उन्हें यह सम्मान देश में लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और तानाशाही से लोकतंत्र की शांतिपूर्ण संक्रमण की दिशा में उनके संघर्ष के लिए दिया गया. माचाडो लंबे समय से वेनेज़ुएला में स्वतंत्र चुनाव, मानवाधिकार और नागरिक स्वतंत्रता की आवाज़ बुलंद करती रही हैं. उनके इस प्रयास को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ऐतिहासिक योगदान के रूप में सराहा है.
केरल हाईकोर्ट का कड़ा रुख- मुनम्बम जमीन को वक्फ घोषित करने पर वक्फ बोर्ड को फटकार
केरल हाईकोर्ट ने मुनम्बम की जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित करने पर केरल वक्फ बोर्ड (KWB) को कड़ी फटकार लगाई है. न्यायमंडल के न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारि और न्यायमूर्ति श्याम कुमार वीएम ने यह टिप्पणी करते हुए एकल न्यायाधीश के आदेश को रद्द कर दिया, जिसने पहले राज्य सरकार द्वारा बनाई गई जांच आयोग की स्थापना को खारिज कर दिया था. यह आयोग लगभग 600 परिवारों के अधिकारों की जांच करने वाला था, जो जमीन के वक्फ घोषित होने के बाद बेदखली का सामना कर रहे थे.
यशस्वी जायसवाल ने लगाई धमाकेदार सेंचुरी
साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने मात्र दो साल में ही अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. शतक लगाने के बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था. उन्होंने हेलमेट उतारकर दोनों हाथ हवा में उठाए और अपनी उंगलियों से दिल बनाने का इशारा किया. पवेलियन में बैठे रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की प्रतिक्रियाएं भी इस दौरान खास थीं.
अखिलेश यादव ने इटावा में मुलायम सिंह यादव को समर्पित स्मारक बनाने का किया एलान
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में कहा कि आज कई समाजवादी साथियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जो जीवनभर नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ खड़े रहे और उनके संघर्ष में साथ दिए. उन्होंने कहा, "कई साथी जो मंच की सुरक्षा करते रहे और राजनीतिक उतार-चढ़ाव में समाजवादी परिवार का समर्थन करते रहे, आज यहां मौजूद हैं." अखिलेश ने आगे बताया कि जिस स्थान पर वे बैठे हैं, वह नेताजी के नाम समर्पित एक समाजवादी स्मारक बन जाएगा. उन्होंने कहा, "इस स्मारक से हम हमेशा ताकत लेंगे; नेताजी के विचार हमारे जीवन में हमेशा जीवित रहेंगे." यह स्मारक उनके आदर्शों और संघर्ष को आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा.
भारत-अफगानिस्तान बैठक: जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर जोर दिया
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्तकी के साथ बैठक में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों को सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों का समन्वय करना चाहिए. जयशंकर ने कहा, “हमारी साझा प्रतिबद्धता विकास और समृद्धि की ओर है, लेकिन यह सीमा पार आतंकवाद के खतरे से प्रभावित होती है. हम आपके संवेदनशील दृष्टिकोण और भारत की सुरक्षा चिंताओं के प्रति समर्थन की सराहना करते हैं. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आपके साथ की गई एकजुटता विशेष रूप से महत्वपूर्ण थी.” इस बैठक ने दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग और सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करने का संदेश दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में CBI जांच की मांग वाली PIL खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया, जिसमें मध्यप्रदेश और राजस्थान में जहरीला कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामलों की CBI जांच कराने की मांग की गई थी. अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार की मौजूदा कार्रवाई पर्याप्त है. इस निर्णय के बाद अब राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई जांच और कार्रवाई पर ही आगे की निगरानी होगी.
बिहार चुनाव 2025: फाइनल होने वाला है बीजेपी के साथ सीट बंटवारा, चिराग पासवान ने कही अहम बात
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी के साथ सीट-बंटवारे पर चल रही बातचीत पर LJP(R) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यह चर्चा सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है और अब अंतिम चरण में है. उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि सभी छोटे-मोटे मुद्दों, सीटों, उम्मीदवारों और चुनाव प्रचार पर विस्तार से बातचीत की जाए.”
सुप्रीम कोर्ट ने अंडरट्रायल कैदियों के लिए मतदान अधिकार पर PIL पर केंद्र और ईसीआई को नोटिस जारी किया
सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (PIL) पर केंद्र सरकार और भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को नोटिस जारी किया, जिसमें अंडरट्रायल कैदियों को मतदान का अधिकार देने की मांग की गई है. याचिका में अदालत से यह निर्देश देने की भी मांग की गई है कि जेलों में मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएं, ताकि स्थानीय कैदी अपने मतदान अधिकार का उपयोग कर सकें.
तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी के वादे पर JDU ने साधा निशाना
RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा हर घर में सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह सदी का सबसे बड़ा झूठ है. RJD और तेजस्वी यादव ने झूठ और छल की कला में महारत हासिल कर ली है. उनके माता-पिता के शासनकाल में, बंदूकें बांटने और फिरौती के लिए अपहरण करने के अलावा बिहार में कोई उद्योग फल-फूल नहीं पाया."
राजीव रंजन ने आगे कहा, "लालू यादव ने नौकरी पाने और अपने खजाने भरने के लिए फोडर घोटाला किया. अब ऐसे लोग क्या नौकरियां देंगे? नौकरी तो नीतीश कुमार ने दी. 10 लाख नौकरियां दी गईं. अब कैबिनेट ने 2025-2030 के लिए 1 करोड़ नौकरियों का निर्णय भी मंजूर कर दिया है. जनता आपकी विश्वसनीयता देखती है और आपकी भरोसेमंदी आपके रिकॉर्ड पर निर्भर करती है, जिसमें तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी असफल रहे हैं."