सबसे ज्यादा कौन-सी पढ़ाई करने वालों को मिल रही नौकरी? सर्वे में हुआ खुलासा
Indian Most Employable Graduates In 2025: इंडिया स्किल रिपोर्ट 2025 में बताया गया है कि किन डिग्री और फील्ड्स को चुनना भविष्य में ज्यादा नौकरी दिला सकता है. इसमें MBA- 78% सबसे अधिक कर्मचारी, B.Tech के 71.50% और MCA 71% वर्कर्स हैं.भारत अब केवल संख्या नहीं बल्कि क्वालिटी और ग्लोबल स्किल्स पर ध्यान दे रहा है.;
Indian Most Employable Graduates In 2025: भारत में युवाओं के भविष्य और रोजगार को लेकर हमेशा चर्चा होती है. राजनीतिक दलों ने इसे एक मुद्दा भी बना लिया है. अच्छी नौकरी पाने के लिए माता-पिता अपने बच्चों पर लाखों रुपये खर्च करके उन्हें पढ़ाते हैं. हाल ही में एक सर्वे हुआ, जिसमें कुछ खास कोर्स और जॉब मिलने की संभावना का डेटा जारी किया गया है.
Wheebox की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की वर्कफोर्स तेजी से बदल रही है. इंडिया स्किल रिपोर्ट 2025 में बताया गया है कि किन डिग्री और फील्ड्स को चुनना भविष्य में ज्यादा नौकरी दिला सकता है. यह रिपोर्ट 6.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट (GET) और 15 उद्योगों की 1,000 कंपनियों की राय पर आधारित है.
क्या कहती है रिपोर्ट
इस सर्वे का उद्देश्य देश में जॉब-रेडी स्किल्स कहां सबसे ज्यादा हैं, इसका पता लगाना है. इसमें MBA- 78% सबसे अधिक कर्मचारी, B.Tech के 71.50% और MCA 71% वर्कर्स हैं. 2025 में सबसे ज्यादा नौकरी इन्हीं तीन डिग्री वाले कैंडिडेट्स को मिलती आ रही है.
भारत की कुल रोजगार दर 54.81% है, यानी आधे से ज्यादा उम्मीदवार 60% से ज्यादा स्कोर कर रहे हैं. यह बताता है कि भारत अब केवल संख्या नहीं बल्कि क्वालिटी और ग्लोबल स्किल्स पर ध्यान दे रहा है.
सबसे आगे कौन?
रिपोर्ट में पता चला कि कंपनियों में सबसे ज्यादा नौकरी करने वालों में MBA से पढ़ने वाले हैं. 2019 में जहां MBA की Employability सिर्फ 36.44% थी, जो कि 2025 में यह बढ़कर 78% हो गई. बिजनेस एजुकेशन में सुधार और विभिन्न सेक्टरों (ई-कॉमर्स, कस्टमर सक्सेस, एनालिटिक्स) में मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग इसकी बड़ी वजह है.
MBA ग्रेजुएट्स में विश्लेषण, रणनीति और नेतृत्व की क्षमता होती है, इसलिए उन्हें कंसल्टिंग, फाइनेंस और टेक मैनेजमेंट में प्राथमिकता दी जाती है.
B.Tech का डेटा
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की रोजगार दर 2019 के 57.09% से बढ़कर 2025 में 71.50% हो गई. AI, साइबर सिक्योरिटी, वेब डेवलपमेंट जैसी नई टेक्नोलॉजी में स्किल्स और आसान उन्हें स्टार्टअप से लेकर बड़ी कंपनियों तक लोकप्रिय बनाता है.
रिपोर्ट के अनुसार Power BI, Tableau, React जैसी स्किल्स सीखने से B.Tech उम्मीदवार और भी आगे बढ़ सकते हैं. ऑटोमेशन और क्लाउड के दौर में ये टैलेंट भारत की टेक्नोलॉजी लीडरशिप को मजबूत कर रहा है.
MCA आईटी स्पेशलिस्ट्स की मांग
MCA ग्रेजुएट्स भी तेजी से आगे आए हैं। 2019 में 43.10% से बढ़कर 2025 में 71% employability तक पहुंच गया है. यह दिखाता है कि सॉफ्टवेयर, सिस्टम डिजाइन, प्रोग्रामिंग और AI, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी जैसी स्किल्स की भारी मांग है. ये तकनीकी रूप से गहरे और बदलते समय के साथ आसान हैं.
बाकी कोर्स का डेटा
रिपोर्ट में बाकी कोर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है.B.Sc 58%, B.Com – 55%, B.A – 54%, B.Pharma – 56%, ITI – 41% और पॉलिटेक्निक 29% है. हर फील्ड्स में रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट से पता चलता है कि तकनीकी स्किल्स के साथ कम्युनिकेशन, empathy, ethics का ज्ञान भी होना चाहिए. आने वाले समय का असली गेम-चेंजर यही होगा.