379 पदों के लिए BSSC ने निकाली बंपर Vacancy, जानें कैसे करें आवेदन, क्या होनी चाहिए योग्यता
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्पोर्ट्स ट्रेनर (क्रीड़ा प्रशिक्षक) के 379 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसमें 128 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और शेष पद सामान्य और विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए तय किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2025 से 11 नवंबर 2025 तक BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक और मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पोर्ट्स कोचिंग डिप्लोमा है. चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने एक बार फिर युवाओं के लिए बंपर भर्ती की घोषणा की है. इस बार आयोग ने स्पोर्ट्स ट्रेनर (क्रीड़ा प्रशिक्षक) के 379 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें 128 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि 152 पद सामान्य (अनारक्षित) हैं. शेष पदों में विभिन्न आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, MBC, BC और EBC के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2025 से 11 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीएसएससी ने पहले ही CGL-4, ऑफिस अटेंडेंट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन शुरू किए हैं. इन भर्तियों के तहत कुल 5208 पद उपलब्ध हैं. स्टेनोग्राफर/स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-III के 432 पदों पर भी आवेदन जारी हैं.
योग्यता और तकनीकी विवरण
- शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय से स्नातक.
- तकनीकी योग्यता- उम्मीदवार को निम्न में से किसी एक मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पोर्ट्स कोचिंग डिप्लोमा होना चाहिए-
- नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NSNIS)
- लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर
- केन्द्रीय खेल विश्वविद्यालय या अन्य UGC मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
खेल उपलब्धियां- उम्मीदवार ने अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया हो। इसमें ओलंपिक खेल, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल या अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताएं शामिल हैं. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्पोर्ट्स ट्रेनर (क्रीड़ा प्रशिक्षक) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा सामान्य उम्मीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष, BC/EBC पुरुष और महिलाएं के लिए 40 वर्ष, अनारक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष और SC/ST पुरुष एवं महिलाओं के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. कुल अंक 200 हैं, जिसमें लिखित परीक्षा के लिए 150 अंक और साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित हैं. उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स अनारक्षित वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग 36.5%, अन्य आरक्षित वर्ग 34%, SC/ST वर्ग 32%, महिला वर्ग 32% और दिव्यांग सभी वर्ग 32% तय किए गए हैं. इस भर्ती के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 जमा करना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSSC के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.