IBPS Clerk Admit Card 2025 जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कब होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित होगी. इस भर्ती के जरिए 10,277 क्लर्क पद भरे जाएंगे. जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और परीक्षा से जुड़े ज़रूरी निर्देश.

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा देशभर के लाखों छात्रों के लिए करियर का अहम मौका है, इसलिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की देरी न करें.
एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए यह दस्तावेज अनिवार्य है. इसलिए उम्मीदवार प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे.
ऐसे करें IBPS Clerk Admit Card डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “IBPS CRP Clerk XV Preliminary Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर निकालें.
कब होगी IBPS Clerk 2025 प्रीलिम्स परीक्षा
आईबीपीएस की ओर से क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देशभर के परीक्षा केंद्रों पर 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और कुल समय 1 घंटा निर्धारित किया गया है.
परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे – अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न), न्यूमेरिकल एबिलिटी (35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न). कुल 100 प्रश्नों का पेपर 100 अंकों का होगा. प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी. उम्मीदवारों को बेहतर स्कोर करने के लिए समय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा.
इतने पदों पर होगी भर्ती
IBPS Clerk Recruitment 2025 के जरिए देशभर के विभिन्न बैंकों में कुल 10,277 क्लर्क पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरी का अवसर मिलेगा. यही वजह है कि लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी निर्देश
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी जरूर लेकर जाएं. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा में प्रवेश सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिनके पास एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र होगा.