Aaj ki Taaza Khabar: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद लगा भीषण जाम, हजारों की संख्या में लोग फंसे; 1 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 1 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
गुरुग्राम में भारी बारिश से कई प्रमुख मार्गों पर लगा लंबा जाम
हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश से कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया है. इससे लोग परेशान है. हजारों की संख्या में लोग जाम में फंसे हुए हैं.
भारत ने अफगानिस्तान को भेजी मानवीय सहायता
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप के अपने अंतिम पूल ए मैच में कज़ाकिस्तान को 15-0 से हराया
बिहार के राजगीर में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2025 पुरुष एशिया कप के अपने अंतिम पूल ए मैच में कज़ाकिस्तान पर 15-0 से शानदार जीत दर्ज की. राजगीर हॉकी स्टेडियम में भारत ने गोलों की झड़ी लगा दी और तीन भारतीय खिलाड़ियों ने हैट्रिक लगाई. भारतीय हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह कहते हैं, "फॉरवर्ड खिलाड़ियों के बीच गोल करने की कोई होड़ नहीं है. आज, उन खिलाड़ियों को भी मौका मिला जिन्हें पहले ड्रैग-फ्लिक का मौका नहीं मिला था. सभी को मौके मिल रहे हैं, जो आने वाले मैचों में टीम के अनुभव के लिए अच्छा है."
पीएम मोदी 2 सितंबर को करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "कल 2 सितंबर को सुबह 10 बजे सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करूंगा. यह सेमीकंडक्टर जगत के अग्रणी हितधारकों को एक साथ लाने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें भारत की हालिया प्रगति उल्लेखनीय रही है. सम्मेलन में सेमीकंडक्टर फैब्स, उन्नत पैकेजिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अनुसंधान और निवेश जैसे प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा."
नवंबर में जन सुराज पार्टी सत्ता में आ रही है: प्रशांत किशोर
बिहार के मधुबनी में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और पीएम मोदी दोनों बिहार आएंगे, लेकिन कोई यह नहीं बताएगा कि बिहार के युवाओं को रोजगार कब मिलेगा. बिहार से पलायन कब रुकेगा… हमें राहुल गांधी और मोदी जी की लड़ाई से कोई मतलब नहीं है, हमें मतलब है कि बिहार में रोजगार मिले और पलायन रुके.” प्रशांत किशोर ने आगे दावा किया कि मधुबनी और बिहार की जनता ने अपना फैसला कर लिया है. नवंबर में जन सुराज पार्टी सत्ता में आ रही है।”
लातेहार एसपी कार्यालय में 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जोनल और सब-जोनल कमांडरों समेत 9 सक्रिय नक्सलियों और 5 नकद इनामी नक्सलियों ने आज झारखंड के लातेहार स्थित एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया. सीआरपीएफ ने यह जानकारी दी.
गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर चौक अंडरपास की छत से पानी का हो रहा रिसाव
हरियाणा के गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर चौक अंडरपास की छत से पानी रिसाव देखा गया है, जो दिल्ली-एनसीआर में लगातार भारी बारिश के बाद हुआ. स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल ट्रैफिक और सुरक्षा उपायों के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. रिसाव की वजह से अंडरपास में यातायात प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है, और मरम्मत के लिए जल्द ही कार्य शुरू करने की योजना है.
भारत रूस से खरीदता है तेल-सैन्य सामान, अमेरिका से बहुत कम... व्यापार असंतुलन पर बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर भारत को लेकर ताज़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “बहुत कम लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, जबकि वे हमारे साथ भारी मात्रा में व्यापार करते हैं. दूसरे शब्दों में, वे हमें बड़ी मात्रा में माल बेचते हैं, हमारे सबसे बड़े ग्राहक, लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं.” ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अपना अधिकांश तेल और सैन्य उत्पाद रूस से खरीदता है, अमेरिका से बहुत कम. उन्होंने लिखा कि भारत अब टैरिफ़ पूरी तरह कम करने का ऑफ़र दे चुका है, लेकिन यह बहुत देर से हुआ, इसे कई साल पहले कर लेना चाहिए था यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-अमेरिका व्यापार और टैरिफ़ को लेकर कूटनीतिक वार्ता चल रही है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के बयान पर किया तीखा पलटवार
RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को डराने की बात नहीं करते, बल्कि देश को आत्मनिर्भर और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. राय ने कहा, “जिन्हें डर लग रहा है, वह इसलिए क्योंकि उनके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं. उनके पिता जेल गए और वे खुद भी कई घोटालों में नामज़द हैं.” तेजस्वी के कृष्ण संदर्भ पर राय ने तंज कसते हुए कहा, “श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. क्या आपने कभी मथुरा जाकर जन्मभूमि देखी है? आज मथुरा पीएम मोदी के प्रयासों से विकसित हुआ है. श्रीकृष्ण ने गीता का ज्ञान दिया था, लेकिन आप भ्रष्टाचार और परिवारवाद का ज्ञान दे रहे हैं. ऐसे में आप कृष्ण की बात क्यों कर रहे हैं?” उन्होंने आगे कहा, “इनका आचरण तो कंस जैसा है, लेकिन बात करते हैं कृष्ण की. यही इनकी असलियत है.”