केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने... ... Aaj ki Taaza Khabar: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद लगा भीषण जाम, हजारों की संख्या में लोग फंसे; 1 सितंबर की बड़ी खबरें

 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के बयान पर किया तीखा पलटवार 

RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को डराने की बात नहीं करते, बल्कि देश को आत्मनिर्भर और 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. राय ने कहा, “जिन्हें डर लग रहा है, वह इसलिए क्योंकि उनके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं. उनके पिता जेल गए और वे खुद भी कई घोटालों में नामज़द हैं.” तेजस्वी के कृष्ण संदर्भ पर राय ने तंज कसते हुए कहा, “श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. क्या आपने कभी मथुरा जाकर जन्मभूमि देखी है? आज मथुरा पीएम मोदी के प्रयासों से विकसित हुआ है. श्रीकृष्ण ने गीता का ज्ञान दिया था, लेकिन आप भ्रष्टाचार और परिवारवाद का ज्ञान दे रहे हैं. ऐसे में आप कृष्ण की बात क्यों कर रहे हैं?” उन्होंने आगे कहा, “इनका आचरण तो कंस जैसा है, लेकिन बात करते हैं कृष्ण की. यही इनकी असलियत है.”

Update: 2025-09-01 13:55 GMT

Linked news