काला चश्मा पहन पुष्पा स्टाइल में फोटो, जानें IIT रोपड़ के प्रो. राजीव आहूजा के बारे में, Gen z के साथ कूल अंदाज हुआ VIRAL
Pookie Professor: आईआईटी रोपड़ (IIT Ropar) प्रो. आहूजा छात्रों के साथ कूल अंदाज में नजर और वीडियो वायरल हो रहा है. प्रो. आहूजा की यह सहजता और चुलबुला अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखते ही देखते वे ‘Pookie Professor’ के नाम से मशहूर हो गए.;
Pookie Professor: शिक्षक की छवि हमेशा सख्त देखने को मिलती है. जिससे वह विद्यार्थी के जीवन में बदलाव ला सकें और डिसिप्लिन के बारे में सीखा सकें. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें gen z के कूल टीचर कहा जा रहा है. यह वीडियो आईआईटी रोपड़ (IIT Ropar) के एक प्रोफेसर का है.
दीक्षांत समारोह के मौके पर प्रोफेसर राजीव आहूजा (60) का दिल को छू लेने वाला अंदाज देखने को मिला. वह छात्रों के काफी अच्छे से उनके तरीके से मिलते नजर आए और डिग्री दी. एक छात्र ने प्रोफेसर राजीव को स्टेज पर काला चश्मा पहनने की रिक्वेस्ट की और वो मान गए. उनका ये कूल अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रोफेसर का वीडियो वायरल
16 जुलाई को IIT रोपड़ के 14वें दीक्षांत समारोह में कई छात्र जब स्टेज पर डिग्री लेने आए. इस दौरान प्रो. आहूजा हर छात्र की मनचाही पोज में उनके साथ शामिल हो गए. सफेद कुर्ता और पीले रंग की ग्रेजुएशन साश पहने, आहूजा ने कुछ ट्रेडिंग मूव्स में थोड़ी हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन उन्होंने अच्छी तरह निभा दिया.
प्रो. आहूजा की यह सहजता और चुलबुला अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखते ही देखते वे ‘Pookie Professor’ के नाम से मशहूर हो गए, जहां pookie जेन Z की एक प्यार भरी अपीलिंग टर्म है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर उनके और छात्रों के इस समारोह वाले वीडियो को 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
प्रो. साहब ने पहना काला चश्मा
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कार्तिक नाम के एक छात्र ने अपनी डिग्री मंच पर जाता है. फोटो खिंचवाते हुए वह प्रोफेसर अहूजा के पास जाता है और पूछता है कि क्या वह फोटो के लिए सनग्लासेस पहन सकता है. प्रोफेसर ने मुस्कुरा कर हां कहा. फिर कार्तिक ने पॉकेट से काला चश्मा निकाला और फिर पूछा सर आपके लिए एक चश्मा है. तब प्रोफेसर ने कहते हैं लाओ.
उन्होंने तुरंत अपना चश्मा निकाला और सनग्लासेस पहन लिए. इसके बाद छात्र के साथ मस्त कैमरे में पोज देते नजर आए. इस दौरान ऑडिटोरियम में मौजूद सभी छात्र तालियां बजाने लगे. सबने कूल प्रोफेसर की तारीफ की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
कौन हैं प्रो. राजीव आहूजा?
राजीव आहूजा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ (IIT Ropar) के डायरेक्टर हैं. उन्होंने यह पद अप्रैल 2021 से संभाला और उनकी अवधि पांच वर्षों की है. उन्होंने कम्प्यूटेशनल मैटेरियल्स साइंस में डॉक्टरेट की है. इसके बाद उप्साला यूनिवर्सिटी, स्वीडन में पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप शुरू की, जहां वे 2007 में प्रोफेसर बने. 30 वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत रहे.