IB ACIO Result 2025: टियर-1 का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) जल्द ही IB ACIO 2025 टियर-1 रिजल्ट जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे mha.gov.in पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट अक्टूबर मध्य तक घोषित हो सकता है. रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट लेना भी जरूरी है ताकि आगे की प्रक्रिया में आसानी हो.;
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से IB ACIO 2025 टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार लंबे समय से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यह परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर, 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3717 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
IB ACIO रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर दिए गए IB ACIO Result 2025 लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलेगा. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं.
रिजल्ट डाउनलोड और प्रिंट आउट
रिजल्ट स्क्रीन पर आने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना बहुत जरूरी है क्योंकि आगे की प्रक्रियाओं में इसे सबूत के तौर पर पेश करना पड़ सकता है. इससे उम्मीदवार अपनी तैयारी और आगे की चरणों के लिए तैयार रहेंगे.
कब तक आ सकता है रिजल्ट?
IB ACIO टियर-1 परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी. पिछले सालों के रिकॉर्ड के अनुसार, रिजल्ट परीक्षा के 30 से 45 दिन के भीतर जारी किया जाता है. इस हिसाब से मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल रिजल्ट अक्टूबर मध्य तक जारी होने की संभावना है.
आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. यह जानकारी उम्मीदवारों को परीक्षा के समय दी गई थी. अगर किसी उम्मीदवार को इन क्रेडेंशियल्स में कोई समस्या है, तो वे आधिकारिक हेल्पलाइन या वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.
रिजल्ट के बाद क्या होगा?
टियर-1 परीक्षा के रिजल्ट के बाद योग्य उम्मीदवार टियर-2 परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे. इसलिए रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज और तैयारी की तैयारी करनी चाहिए. IB ACIO भर्ती प्रक्रिया में आगे के चरण में चयन सुनिश्चित करने के लिए यह रिजल्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.