बिना टिकट चढ़े कैसे? मेरा भाई भी लोको पायलट है... First AC में बिना टिकट के सवारी करने वाली मां बेटी का अनोखा Video Viral

रेलवे में पहली AC में बिना टिकट यात्रा करने वाली माँ-बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला और उसकी बेटी TTE से बहस करती नजर आईं, जबकि महिला दावा करती हैं कि उनका भाई लोको पायलट है, इसलिए उन्हें बिना टिकट यात्रा करने का अधिकार है. वीडियो में महिला ने टिकट न होने की बात स्वीकार की और बहस के दौरान जातिवाद का मुद्दा उठाया. इस घटना ने रेलवे में यात्रियों और कर्मचारियों के बीच नियमों की अनदेखी की समस्या को उजागर किया है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Oct 2025 6:50 AM IST

भारतीय रेलवे में बिना वैध टिकट यात्रा करना लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मां और बेटी First AC में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ी गईं. जब TTE (Travelling Ticket Examiner) ने उन्हें टिकट दिखाने के लिए कहा, तो दोनों ने विरोध किया और आरोप लगाया कि TTE उनके साथ उत्पीड़न कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि TTE शांति से उनसे वैध टिकट दिखाने का अनुरोध कर रहे हैं, जबकि महिला दावा करती हैं कि उनके भाई लोको पायलट हैं, इसलिए उन्हें यात्रा करने का अधिकार है.

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि रेलवे में कर्मचारियों और उनके परिवारों द्वारा कानून का उल्लंघन कैसे सामान्य हो गया है. वीडियो में महिला ने जातिवाद का मुद्दा भी उठाया और अपनी यात्रा को जायज ठहराने की कोशिश की.

मां-बेटी का बहस में उलझना

TTE ने महिला से टिकट दिखाने को कहा-

महिला ने माना कि उसके पास टिकट नहीं है और केवल बाथरूम इस्तेमाल करने के लिए ट्रेन में चढ़ी थीं.

बेटी ने दावा किया कि उनका भाई लोको पायलट है, इसलिए उन्हें पहली AC में बिना टिकट यात्रा करने का अधिकार है.

बहस तब और बढ़ी जब महिला ने TTE का नाम पूछकर जातिवाद का मुद्दा उठाया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि 'मेरे भाई लोको पायलट हैं, इसलिए मैं पहली AC में बिना टिकट यात्रा करूंगी. कल सरकारी स्कूल की शिक्षक थी, आज लोको पायलट की बहन. ऐसा लगता है कि सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार भारतीय रेलवे को अपना निजी संपत्ति समझते हैं.”

वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

एक यूजर वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि, “अब मैं भी अपने चाचा का नाम लूंगा, वह स्टेशन मास्टर हैं. UP और बिहार में ऐसा अक्सर होता है. तो वही दूसरे ने लिखा कि, कुछ लोग कानून तोड़ते हैं और फिर 'Seenazori' करते हैं. शर्मनाक व्यवहार. इन्हें जेल में डालो. जिन्होंने नियम तोड़े, वे अक्सर जाति का मुद्दा उठाते हैं. यह वीडियो उनकी अहंकार और बेवकूफी दिखाता है.”

बिहार की महिला ने भी TTE पर लगाया आरोप

हाल ही में बिहार की एक महिला ने भी TTE के साथ बहस कर दावा किया कि उन्होंने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया. TTE ने उसे चेतावनी दी कि वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है और सहयोग न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद महिला को कोच छोड़ना पड़ा.

Similar News