नांदेड़ ऑनर किलिंग: आंचल के पिता के कंधे पर नाचता दिखा प्रेमी सक्षम, पुराना वीडियो आया सामने, पहले से रची जा रही थी हत्या की साजिश!

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 27 नवंबर 2025 को हुई 20 वर्षीय सक्षम टेट की बेरहमी से हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह तथाकथित 'ऑनर किलिंग' का मामला है, जहाँ सक्षम की प्रेमिका 21 वर्षीय आंचल मामीदवार के परिवार ने जातिगत भेदभाव के चलते उसे मौत की नींद सुला दिया. हत्या के दिन पुराने गंज इलाके में सक्षम अपने दोस्तों के साथ खड़े थे, जब हिमेश ने उन पर हमला बोल दिया. परिवार ने मिलकर सक्षम को बुरी तरह पीटा, सिर पर पत्थर से प्रहार किया और गोली मार दी.;

( Image Source:  X : @Prashant_P95 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Dec 2025 11:12 AM IST

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हुई 20 साल के सक्षम टेट की बेरहमी से हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. यह मामला अंतरजातीय प्रेम और तथाकथित 'ऑनर किलिंग' का है, जिसमें लड़की के पिता, मां, दोनों भाई और रिश्तेदारों ने मिलकर सक्षम को पहले पीटा, फिर सिर पर पत्थर से कुचला और आखिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद प्रेमिका ने सक्षम के शव से शादी की. उसने अपने मृत शव के हाथों में न सिर्फ सिन्दूर लगवाया बल्कि मंगलसूत्र भी पहना. आज (2 दिसंबर 2025) सक्षम का 21वां जन्मदिन होता, लेकिन उसके दोस्त और परिवार आंसुओं में डूबे हैं. दोस्तों ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तू हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेगा भाई.'

अब इस केस में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो 14 अप्रैल 2025 का बताया जा रहा है, जब डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती मनाई जा रही थी. वीडियो में सक्षम को आंचल के पिता गजानन बालाजी मामीडवार के कंधे पर बिठाकर उनके दोस्त और रिश्तेदार डांस कर रहे हैं. आंचल भी उसी डांस में अपने पिता और प्रेमी सक्षम के साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आ रही है. देखने में सब कुछ बहुत खुशी का लग रहा है, लेकिन पुलिस और सक्षम के दोस्तों का दावा है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था. सक्षम के दोस्तों ने NDTV से कहा, 'लड़की का बड़ा भाई साहिल पहले सक्षम से जानबूझकर दोस्ती बढ़ाता था. उसे घर बुलाता था, पार्टी में ले जाता था. सब कुछ प्लान के तहत था. भरोसा जीतने के बाद ही उन्होंने यह खौफनाक कत्ल किया.'

आंचल ने शव के साथ की 'शादी', सिंदूर लगाकर कसम खाई

सक्षम की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका आंचल अपने प्रेम के आगे किसी की नहीं झुकी. अंतिम संस्कार के दिन वह सक्षम के घर पहुंची. उसने अपने हाथों से सक्षम के माथे पर सिंदूर लगाया, शरीर पर हल्दी चढ़ाई और कहा, 'मेरे पापा और भाइयों ने भले ही सक्षम को मार डाला, लेकिन हमारा प्यार जीत गया. आज से मैं सक्षम की पत्नी हूं. मैं जीवन भर इसी घर में रहूंगी.' उसने यह भी कहा, 'सक्षम भले ही हमारे बीच नहीं रहा, लेकिन उसका प्यार आज भी जिंदा है. मैं कभी दूसरी शादी नहीं करूंगी.'

तीन साल का प्यार, जाति बनी मौत की वजह

सक्षम और आंचल एक-दूसरे को करीब तीन साल से प्यार करते थे. सक्षम अक्सर आंचल के घर आता-जाता था, भाइयों से मिलता था. धीरे-धीरे दोनों के बीच गहरा प्यार हो गया. लेकिन जब परिवार को पता चला कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं और शादी करना चाहते हैं, तो परेशानी शुरू हो गई. परिवार ने आंचल पर बहुत दबाव डाला कि वह सक्षम से रिश्ता तोड़ दे. धमकियां दीं, मारपीट की, लेकिन आंचल नहीं मानी. आखिरकार गुरुवार को आंचल के पिता गजानन, बड़े भाई साहिल, छोटे भाई (17 साल), मां जयश्री और रिश्तेदारों ने मिलकर सक्षम को घर बुलाया, उसकी बेरहमी से पिटाई की, सिर पत्थर से कुचला और गोली मार दी.

कौन-कौन आरोपी, कितनों की गिरफ्तारी?

कुल 8 लोग आरोपी बनाए गए हैं:

गजानन बालाजी मामीडवार (पिता) गिरफ्तार

साहिल गजानन मामीडवार (बड़ा भाई) गिरफ्तार

17 साल का नाबालिग छोटा भाई गिरफ्तार

जयश्री मामीडवार (मां) गिरफ्तार

सोमेश सुभाष (रिश्तेदार) गिरफ्तार

वेदांत अशोक कुंदेकर (सहयोगी) गिरफ्तार

चेतन बालाजी मामीडवार (चचेरा भाई) फरार

एक अज्ञात व्यक्ति फरार

सोमवार को कोर्ट में पेशी हुई. चार आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड मिली, मां को न्यायिक हिरासत और नाबालिग भाई को अलग रखा गया है. यह मामला एक बार फिर 'ऑनर किलिंग' की खौफनाक सच्चाई सामने ला रहा है. सक्षम चला गया, लेकिन आंचल का प्यार और हिम्मत लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है. 

Similar News