Begin typing your search...

मेरे भाई-बाप को फांसी दो....बेटी के प्रेमी को भाई-पिता ने उतारा मौत के घाट, शव के साथ रचाई प्रेमिका ने शादी

महाराष्ट्र के नांदेड़ में 21 साल की आंचल ममीदवार के प्रेमी 23 साल के सक्षम ताते की उसके पिता व भाइयों ने सिर्फ़ जाति अलग होने के कारण गोली मारकर और सिर पर पत्थर दे मारकर हत्या कर दी.

मेरे भाई-बाप को फांसी दो....बेटी के प्रेमी को भाई-पिता ने उतारा मौत के घाट, शव के साथ रचाई प्रेमिका ने शादी
X
( Image Source:  X : @vani_mehrotra )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 1 Dec 2025 9:43 AM

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में 21 साल की युवती आंचल ममीदवार और उसके प्रेमी 23 साल के सक्षम ताते की प्रेम कहानी का अंत बेहद दर्दनाक तरीके से हुआ सिर्फ इसलिए क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति के थे. आंचल का परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था. जब परिवार को पता चला कि आंचल सक्षम से शादी करने वाली है, तो उसके पिता गजानन ममीदवार और भाइयों हिमेश व साहिल ने मिलकर सक्षम की हत्या कर दी.

गुरुवार शाम को पुराने गंज इलाके में आंचल का भाई हिमेश ने सक्षम पर गोली चलाई. गोली उसकी पसलियों में लगी। इसके बाद हिमेश ने सक्षम के सिर पर भारी पत्थर या टाइल दे मारा, जिससे सक्षम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत हिमेश, साहिल और पिता गजानन को गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात यह है कि सक्षम और हिमेश कभी बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे.

प्रेमी के शव से की शादी

अगले दिन शुक्रवार शाम को जब सक्षम का अंतिम संस्कार होने वाला था, तब आंचल उसके घर पहुंची. वह बहुत रो रही थी और पूरी तरह टूट चुकी थी. लेकिन उसने एक ऐसा फैसला लिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. सबके सामने आंचल ने सक्षम के मृत शरीर पर हल्दी लगाई, उसके माथे पर सिंदूर भरा और जोर-जोर से बोली, 'आज मैं सक्षम से शादी कर रही हूं. भले ही वो इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन हमारा प्यार आज भी जिंदा है, बल्कि पहले से भी ज्यादा जिंदा है. मेरे पापा-भाइयों ने सोचा था कि सक्षम को मारकर वे हमारा रिश्ता खत्म कर देंगे, लेकिन वे हार गए और हमारा प्यार जीत गया.'

मृत प्रेमी के हाथों पहना मंगलसूत्र

आंचल ने घोषणा की कि अब वह जिंदगी भर टेट परिवार की बहू बनकर रहेगी. उसने सक्षम के शव को दुल्हन की तरह सजाया, खुद भी दुल्हन की तरह तैयार हुई और सबके सामने मंगलसूत्र पहना और सक्षम के गले में भी मंगलसूत्र डाला. फिर सात फेरे लेने जैसा नाटकीय दृश्य बनाया. यह पूरा दिल दहला देने वाला नजारा किसी ने वीडियो बना लिया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लाखों लोग इसे देखकर रो पड़े.

भाई-बाप को फांसी की सजा मिले

पत्रकारों से बात करते हुए आंचल ने आंसुओं के बीच कहा, 'मेरे पापा और भाइयों ने बहुत बड़ा गुनाह किया है. सक्षम को बहुत बेरहमी से मारा गया मैं चाहती हूं कि तीनों को फांसी की सजा मिले. सक्षम भले ही चला गया, लेकिन मैं उसकी पत्नी हूं और हमेशा रहूंगी.' आंचल की यह जिद और प्यार देखकर सक्षम का पूरा परिवार भी इमोशनल हो गया और उन्होंने आंचल को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया.

India News
अगला लेख