डायलॉग के बीच साथी के कंधे पर टिका सिर, रामलीला में दशरथ की हुई मौत, VIDEO वायरल

हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला मंच पर एक दर्दनाक घटना देखने को मिली. दशरथ का किरदार निभा रहे शख्स की मौत हो गई. उनका सिर अचानक सिर साथी कलाकार के कंधे पर टिक गया. इस हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.;

( Image Source:  X-@statemirrornews )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Sept 2025 1:10 PM IST

हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला के मंच पर एक दुखद और चौंकाने वाला हादसा हुआ. जहां दशरथ का किरदार निभाने वाले 70 साल के अमरेश महाजन का सिर अचानक साथी कलाकार के कंधे पर टिक गया और उनकी मौत हो गई है. यह हादसा वहां मौजूद दर्शकों और कलाकारों दोनों के लिए सदमे की खबर बन गया. 

अमरेश महाजन पिछले 25 सालों से चंबा की रामलीला में हिस्सा ले रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी वह पूरी तैयारी और जोश के साथ मंच पर आए थे, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी आखिरी परफॉर्मेंस होगी. 

अचानक को-एक्टर के कंधे पर गिरा सिर

पिछले 25 सालों से अमरेश महाजन इस मंच का अभिन्न हिस्सा रहे थे. कल शाम लगभग 8.30 बजे रामलीला के दौरान अमरेश सिंहासन पर बैठकर डायलॉग बोल रहे थे. उनके बाईं ओर एक साधु का किरदार निभा रहे दूसरे कलाकार थे. अचानक वह बोलके हुए बाईं ओर झुक गए और उनका सिर अपने साथी कलाकार के कंधे पर गिर गया. हालांकि, शुरुआत में किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन लगभग 10 सेकंड बाद, उन्होंने महसूस किया कि कुछ गंभीर है.

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

बैकस्टेज टीम और साथी कलाकार अमरेश जी को फौरन अस्पताल लेकर भागे. उन्हें पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर बाहर फैली तो पूरी चौगान में मातम छा गया. यह घटना दिल्ली के शाहदरा की रामलीला में हुए एक समान हादसे की याद दिलाती है, जब भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक मंच पर अपने डायलॉग बोलते हुए अचानक गिर पड़े थे और उनका निधन हो गया था.

Similar News