हाय राम! अच्छा है मैं अंधा हूं, मछली को बीयर पिलाने का Video Viral; यूजर्स बोले- इससे अच्छा तो...
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. लोग लाइक और व्यूज के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं, चाहे वह सही हो या गलत. इसी कड़ी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं और इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मछली को जबरदस्ती बीयर पिला रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है, और सोशल मीडिया पर इसे अमानवीय बताते हुए निंदा की जा रही है.
इंस्टाग्राम पर indianrareclips नामक एक पेज, जो आमतौर पर असामान्य क्लिप शेयर करता है, ने इस वीडियो को पोस्ट किया और कैप्शन दिया, "हुड में आपका स्वागत है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने हाथ में एक ज़िंदा मछली पकड़े हुए है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसे बीयर की बोतल देता है. अप्रत्याशित रूप से वह व्यक्ति मछली को बीयर पिलाने लगता है.
वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स
वायरल वीडियो पर लोगों ने कड़ी निंदा करते हुए लिखा कि, किसी ने लिखा कि यह मजाक नहीं. तो दूसरे ने लिखा कि, यह जानवरों के प्रति क्रूरता हैं. तो वहीं तीसरे यूजर्स ने PETA को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है. हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो का बचाव करते हुए कहा कि मनोरंजन के लिए को किसी ने गंभीरता से लेते हुए निंदा की है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मछली बार-बार मुंह खोल रही है, जबकि वह शख्स हंसते हुए उसे बीयर पिलाने की कोशिश कर रहा है. वह बीयर की बोतल मछली के मुंह से सटाकर जबरदस्ती पिला रहा है. शराब पिलाने वाले शख्स के साथ एक और व्यक्ति भी मौजूद है, जो इस पूरी घटना को देख रहा है. इस अजीबोगरीब वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.