चला था ठगी करने, असली पुलिस से हुआ सामना, लोगों ने कहा- 'सर आपके साथ प्रैंक हुआ है..वो देखिए कैमरा'

इन दिनों साइबर ठगी का मामला बहुत चल रहा है और बहुत से लोग इस जाल में फस रहे हैं. हाल ही में के त्रिशूर में एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें एक जालसाज पुलिस अधिकारी बनकर धमकाता है और पैसे ऐंठने की कोशिश करता है, लेकिन उसे नहीं पता कि उसका ये काम उसे भारी पड़ने वाला है, क्योंकि वह जिससे ठगी कर रहा है वह खुद एक पुलिस अधिकारी है.;

( Image Source:  Social Media- thrissurcitypolice..instagram )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 16 Nov 2024 3:43 PM IST

हाल ही में केरल के त्रिशूर में एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जब एक घोटालेबाज, जो खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बता रहा था, असली पुलिस अधिकारी को ठगने की कोशिश में खुद बुरी तरह फंस गया.

घोटालेबाज ने त्रिशूर सिटी पुलिस के एक अधिकारी को अपना शिकार समझते हुए वीडियो कॉल शुरू की. उसने कॉल में खुद को एक वरिष्ठ मुंबई पुलिस अधिकारी बताया और डराने-धमकाने वाले हथकंडे अपनाए. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस व्यक्ति से वह बात कर रहा है, वह खुद साइबर सेल का मेंबर है.

'मेरा कैमरा काम नहीं कर रहा, सर': अधिकारी ने रची चाल

त्रिशूर पुलिस अधिकारी ने शुरुआत में अपना कैमरा बंद रखा और ठग को फंसाने के लिए उसकी हर बात का आराम से जवाब दिया. जब ठग ने दबाव बनाया और सवाल पूछा, 'आप कहां हैं?', तो अधिकारी ने शांत होकर जवाब दिया और कहा, 'मेरा कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहा है, सर.'

ठग को लगा वह झूठ बोलने में सफल हो गया, और उसने अधिकारी पर पैसे ऐंठने के लिए दबाव डाला. लेकिन जैसे ही अधिकारी ने अपना कैमरा चालू किया और ठग को उसकी लोकेशन ट्रेस करने की बात कही, ठग का चेहरा उतर गया. डर के मारे उसने तुरंत अपनी वीडियो कॉल बंद कर दी.

वायरल वीडियो

त्रिशूर पुलिस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो ने 'डिजिटल गिरफ्तारी' की ठगी के नए तरीके को उजागर किया, जिसमें जालसाज खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक ने कहा- ' पहली बार है जब कोई चोर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हंसता हुआ नजर आया है', तो वहीं दूसरे ने कहा- 'सर आपके साथ प्रैंक हुआ है..वो देखिए कैमरा', तीसरे ने कहा- 'ब्रिलियंट' अन्य ने भी इसी तरह के कमेंट किए.

Similar News