गुजरात में भीषण सड़क हादसा, कार और SUV की टक्कर में 8 लोगों की जलकर मौत; तीन घायल

गुजरात के सुरेंद्रनगर ज़िले में रविवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां स्विफ्ट डिज़ायर और टाटा हैरियर की भीषण टक्कर में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. हादसा डेडाडारा गांव के पास हुआ, जब कार में सवार लोग फँस गए और आग लगने से बच नहीं पाए. वहीं SUV में बैठे तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए. घटना के बाद मौके पर पुलिस, 108 एम्बुलेंस और स्थानीय लोग पहुँचे, लेकिन हादसे ने हाईवे पर लंबा जाम लगा दिया.;

( Image Source:  Sora )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Aug 2025 10:05 PM IST

Gujarat Surendranagar car accident news: गुजरात के सुरेंद्रनगर ज़िले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 3:30 बजे डेडाडरा गांव के पास एक स्विफ्ट डिज़ायर और टाटा हैरियर कार आमने-सामने टकरा गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट डिज़ायर में सवार सभी लोग जिंदा जल गए, जबकि एसयूवी में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं.

हादसे के बाद स्थानीय लोग, पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस इंस्पेक्टर पी.बी. जाडेजा ने बताया कि इस दर्दनाक दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया.

वधावन पुलिस थाने के निरीक्षक पी.बी. जडेजा ने बताया, "डेडादरा गांव के निकट दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई इस घटना में कार में सवार सात लोग जिंदा जल गए, जबकि एसयूवी में सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए."

मृतकों में एक बच्चा भी शामिल

सुरेंद्रनगर के डीएसपी गिरीश कुमार पंड्या ने बताया, "लखतर और सुरेंद्रनगर को जोड़ने वाले हाईवे पर दो कारों की टक्कर हो गई और एक में आग लग गई, जिससे उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी शवों को अस्पताल पहुंचा दिया है. शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. आगे की जांच जारी है. मृतकों में एक बच्चा था और बाकी वयस्क थे."



कार में सवार सात लोगों की जलकर मौत 

गुजरात का सुरेंद्रनगर जिला नेशनल हाईवे और स्टेट हाइवे से जुड़ा हुआ है, जहां वाहनों की रफ्तार तेज़ रहती है. इसी वजह से यहां सड़क हादसों की खबरें समय-समय पर आती रहती हैं. रविवार को डेडाडारा गांव के पास दो गाड़ियों, एक स्विफ्ट डिज़ायर कार और एक टाटा हैरियर SUV की टक्कर इतनी भीषण थी कि डिज़ायर कार में सवार सात लोग मौके पर ही फंसकर जल गए. 

हादसा करीब दोपहर 3:30 बजे हुआ और टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई. स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग कार को पूरी तरह चपेट में ले चुकी थी. 

हाईवे पर लगा भारी जाम 

पुलिस के अनुसार, इस एक्सीडेंट के चलते हाईवे पर भारी जाम भी लग गया.  हादसे के बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य चलाया, लेकिन जिंदा जलने वाले सात लोगों को बचाया नहीं जा सका. यह घटना एक बार फिर से गुजरात में तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा की गंभीर समस्या को उजागर करती है.

Similar News