हिमाचल में फिर कांपी ज़मीन, सुंदरनगर में मची हलचल, म्यांमार में भी आया 5.1 तीव्रता का भूकंप

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में आज सुबह करीब 9:15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. केंद्र जैदेवी के पास था. डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए. सुंदरनगर पहले से ही जोन 5 में स्थित अति संवेदनशील क्षेत्र है. वहीं, म्यांमार में सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 Nov 2025 1:26 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में आज सुबह करीब 9:15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. झटके महसूस होते ही स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और चारों तरफ शोर मच गया. भूकंप का केंद्र सुंदरनगर के नजदीक जैदेवी इलाके में रहा. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि सुंदरनगर उत्तर भारत के उन इलाकों में शामिल है जो भूकंप के लिहाज़ से जोन 5 में आता है, यानी अति संवेदनशील क्षेत्र. यहां 5 या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में हर झटका लोगों को डराने के लिए काफी होता है, भले ही वह हल्का क्यों न हो. प्रशासन ने सतर्कता बरतने और भूकंप सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

म्यांमार में भी हिली धरती

म्यांमार में धरती एक बार फिर कांप उठी जब रविवार 13 अप्रैल को सुबह 5.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप का समय सुबह 7:54 बताया गया और इसका केंद्र जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. लोगों में दहशत का माहौल बन गया और वे जल्दबाज़ी में घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके हल्के जरूर थे, लेकिन हाल ही में आए भयानक भूकंप की यादें अभी ताज़ा हैं, जिसमें तीन हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी. इसीलिए लोग अब हर झटके को गंभीरता से ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कंपन और झटकों की जानकारी शेयर की है.

फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके.

Similar News