अंतिम संस्कार पर शानदार पार्टी! कुछ इस अंदाज में पूरी हुई दादी अम्मा की आखिरी विश

मदुरै जिले में एक परिवार ने एक महिला की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उसके अंतिम संस्कार को एक खुशी के उत्सव में बदल दिया. हाल ही में उसिलामपट्टी के मंदिर पुजारी परमथदेवर की पत्नी नागम्मल (96 वर्षीय) का स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया.;

( Image Source:  @statemirrornews )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 Dec 2024 3:00 PM IST

Tamilnadu News: कहते हैं जो इस दुनिया में आया है, उसे एक न एक दिन यहां से भगवान के घर जाना ही होगा. किसी की मृत्यु से परिवार और संगे-संबंधियों के घर में मातप छा जाता है. वहीं मरने वाले की अंतिम इच्छा पूरी करना भी बहुत जरूरी माना जाता है. इस बीच तमिलनाडु में शोक सभा के जश्न में बदले जाने की अनोखा घटना सामने आई है. जहां 96 उम्र की वृद्ध महिला की मौत पर गाना-बजाना हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदुरै जिले में एक परिवार ने एक महिला की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उसके अंतिम संस्कार को एक खुशी के उत्सव में बदल दिया. हाल ही में उसिलामपट्टी के मंदिर पुजारी परमथदेवर की पत्नी नागम्मल (96 वर्षीय) का स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया.

अंतिम यात्रा में हुआ गाना-बजाना

रिपोर्ट में बताया गया कि महिला ने मरने से पहले अपने परिवार वालों को अपनी अंतिम इच्छा बताई थी. उसने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनका अंतिम संस्कार दुख और शोक के बजाय गाने और डांस से भरा होगा. वे अपने पीछे तीन पीढ़ियों के पोते-पोतियों और परपोतों को छोड़ गईं, जिनमें दो बेटे, चार बेटियां और 78 पोते-पोतियां शामिल हैं. परिवार ने उनकी इसी इच्छा को ध्यान में रखकर अंतिम यात्रा में उत्सव का आयोजन किया, जिसके देखकर आसपास के सभी लोग हैरान हैं और हर कोई सोच रहा है कि भाई ये कैसा शोक-समारोह है.

खुशी-खुशी दी अंतिम विदाई

मृतक महिला ने कुछ समय पहले कहा था कि मैं चाहती हूं कि मेरे मरने पर रोना-धोना न हो बल्कि सब जश्न मनाएं. मेरा अंतिम संस्कार भव्य तरीके से किया जाए. साथ ही रिश्तेदारों को बुलाया जाए और मुझे खुशी-खुशी अलविदा किया जाए. फिर परिवार ने अच्छा सी पार्टी की आयोजन किया. जिसमें गांव के बच्चों और नाती-नातियों द्वारा पारंपरिक लोक कला, गाना और डांस किया गया. इसके अलावा तमिलनाडु का फेमस डांस फोक कुम्मी महिलाओं द्वारा पेश किया गया. परिवार के अन्य सदस्यों ने अन्य तरह के शो भी किए. सोशल मीडिया पर इस अंतिम विदाई की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर लोग अलग-अलग तरीके से रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ परिवार का सपोर्ट कर रहे हैं तो कोई उनकी इस अजीब हरकत पर हैरान हो रहे हैं.

Similar News