Government Jobs: ₹1.20 लाख सैलरी तक सैलरी, पुलिस से लेकर NTPC में मिल सकता है मौका

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 16 जनवरी 2026 बेहद अहम दिन है. आज पुलिस, हाईकोर्ट, NTPC, हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में कुल 4,960 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि है. बॉम्बे हाईकोर्ट, असम पुलिस, NTPC असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, हिमाचल पटवारी और स्टाफ नर्स जैसी भर्तियों में सातवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सैलरी ₹1,20,000 तक है, देर न करें.;

( Image Source:  Perplexity AI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 16 जनवरी 2026 निर्णायक दिन बनकर सामने आया है. आज कई बड़ी भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया का आखिरी मौका है, जिनमें पुलिस, हाईकोर्ट, हेल्थ, एजुकेशन और PSU सेक्टर शामिल हैं. कुल मिलाकर 4,960 पदों पर आज फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है. सैलरी ₹1,20,000 तक और योग्यता सातवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक यानी मौका हर स्तर के उम्मीदवार के लिए है.

आज की खास बात यह है कि एक ही दिन में अलग-अलग राज्यों और सेक्टर्स की भर्तियों का क्लोजिंग डेट है. बॉम्बे हाईकोर्ट, असम पुलिस, NTPC, हिमाचल प्रदेश चयन आयोग और सैनिक स्कूल जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आज शाम 5 बजे तक का समय बेहद कीमती है. एक दिन की देरी आपका सालों का सपना तोड़ सकती है.

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती, 1,715 पदों पर आज आखिरी मौका

अगर आप पुलिस में करियर बनाना चाहते हैं तो असम पुलिस की यह भर्ती बेहद अहम है. 1,715 कांस्टेबल पदों के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन है. 10वीं–12वीं पास, 18 से 25 साल के असम के स्थायी निवासी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होगा.

हिमाचल प्रदेश में पटवारी और स्टाफ नर्स की बड़ी भर्ती

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पटवारी के 530 और स्टाफ नर्स के 312 पदों पर भर्ती निकाली है. पटवारी के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है, जबकि स्टाफ नर्स के लिए BSc Nursing या GNM अनिवार्य है. दोनों भर्तियों की अंतिम तिथि आज ही है और चयन CBT/लिखित परीक्षा के जरिए होगा.

बॉम्बे हाईकोर्ट में 2,381 पद, 7वीं पास से ग्रेजुएट तक मौका

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई, नागपुर और औरंगाबाद पीठों के लिए कुल 2,381 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें क्लर्क, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और चपरासी जैसे पद शामिल हैं. आवेदन की अंतिम तिथि आज शाम 5 बजे तक बढ़ाई गई है. सातवीं पास से लेकर स्नातक उम्मीदवार bombayhighcourt.nic.in पर जाकर तुरंत आवेदन कर सकते हैं.

सैनिक स्कूल में नौकरी का मौका, कम पद लेकिन प्रतिष्ठा बड़ी

सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, रेवाड़ी और घोड़ाखाल में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती निकली है. कुल 16 पद हैं, जिनमें नियमित और संविदा दोनों तरह की नियुक्तियां होंगी. पद के अनुसार योग्यता और सैलरी तय की गई है. आवेदन की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2026 है.

NTPC में लॉ ग्रेजुएट्स के लिए हाई-सैलरी जॉब

CLAT पास उम्मीदवारों के लिए NTPC में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर की भर्ती किसी जैकपॉट से कम नहीं है. कुल 6 पदों पर भर्ती है, लेकिन सैलरी ₹1,20,000 तक जा सकती है. चयन CLAT 2026 स्कोर और शैक्षणिक अंकों के आधार पर होगा. अगर आप LLB ग्रेजुएट हैं, तो आज ही आवेदन करना बेहद जरूरी है.

आज नहीं भरा फॉर्म तो मौका गया, तुरंत करें अप्लाई

इन सभी भर्तियों के लिए आज पोर्टल बंद हो जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें और नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें. किसी फर्जी लिंक या एजेंट के झांसे में न आएं. अगर सरकारी नौकरी आपका सपना है, तो आज का दिन हाथ से जाने न दें. अभी अप्लाई करें.

Similar News