सरकार ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई, जानिए अब खाना बनाना कितना हुआ महंगा?

LPG Gas Cylinder Price: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है.;

LPG Gas Cylinder Price
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 7 April 2025 4:41 PM IST

LPG Gas Cylinder Price: सरकार ने आज 7 अप्रैल को डीजल और पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है, तो दूसरी तरफ LPG सीलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा किया है. इसके साथ ही अब आम आदमी के लिए खाना बनाना भी मंहगा हो जाएगा. हालांकि, LPG की बढ़ाई गई कीमतों को लेकर मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हम आने वाले दिनों में इसे लेकर समीक्षा करेंगे.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है.

उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए भी महंगा होगा सिलेंडर

हरदीप सिंह पुरी ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी उज्ज्वला लाभार्थियों और गैर-उज्ज्वला लाभार्थियों दोनों के लिए है. इसकी समीक्षा हर 15 दिन या एक महीने में की जाएगी, जो भी व्यवस्था हो.'

हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि इसलिए आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है. उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा. उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है.

Similar News